
IND vs SA, Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में फैंस की निगाहें विराट कोहली पर थीं. पिछले हफ्ते टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा देने के बाद कोहली का यह पहला मुकाबला था. कोहली ने बल्ले से उम्दा प्रदर्शन करते हुए 51 रन बनाए, लेकिन एक बार फिर शतकीय पारी खेलने में नाकाम रहे.
वैसे, मुकाबले के दौरान कोहली का आक्रामक अंदाज फिर से देखने को मिला, जिसने उनके कप्तानी के दौर की याद दिला दी. इसी कड़ी में साउथ अफ्रीकी बैटिंग के दौरान कोहली और अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा के बीच नोक-झोंक देखने मिली. पूरा वाकया लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की ओर से डाले गए 36वें ओवर की चौथी गेंद पर घटा. साउथ अफ्रीकी कप्तान बावुमा ने गेंद को शॉर्ट कवर रीजन की ओर खेला, जहां कोहली ने गेंद को कलेक्ट कर स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया.
विराट का थ्रो टेम्बा बावुमा के करीब से गुजरा और वह बार-बाल बच गए. इसके बाद बावुमा ने विराट को कुछ कहते दिखाई दिए. कोहली भी कहां पीछे रहने वाले थे और उन्होंने भी आक्रामक अंदाज में अफ्रीकी कप्तान को जवाब दिया. सोशल मीडिया पर इस वाकये से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है.
हालिया टेस्ट सीरीज के दौरान भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर तीखी नोक-झोंक देखने को मिली थी. जसप्रीत बुमराह और मार्को जेनसेन के बीच तनातनी ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी. वहीं, डीआरएस विवाद को लेकर भी केपटाउन टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेटर्स का गुस्सा देखने को मिला था.
...ऐसा रहा मुकाबला
मुकाबले की बात की जाए, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने चार विकेट पर 296 रनों का स्कोर खड़ा किया. रस्सी वेन डर डुसेन ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा ने 110 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 265 रन ही बना पाई. शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने 51 और शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 50 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी, एंडिले फेहलुक्वायो और लुंगी नगीदी ने दो-दो विकेट चटकाए.