
IND vs SA, 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में क्विंटन डिकॉक ने एकबार फिर अपने बल्ले की धमक दिखाई. डिकॉक ने महज 130 बॉल का सामना करते हुए 124 रनों की पारी खेल डाली. अपनी इस शानदार पारी के दौरान डिकॉक ने कई रिकॉर्ड्स बना दिए.
क्विंटन डिकॉक को भारत के खिलाफ बैटिंग करना काफी रास आता है. तभी तो वनडे इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ महज 16वीं पारी में यह उनका छठा शतक रहा. अब डिकॉक भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI शतक:
7- सनथ जयसूर्या (85 पारी)
6- क्विंटन डिकॉक (16 पारी)
6- एबी डिविलियर्स (32 पारी)
6- रिकी पोंटिंग (59 पारी)
6- कुमार संगकारा (71 पारी)
डिकॉक ने इस पारी के दौरान अपने वनडे इंटरनेशनल में भारतीय टीम के खिलाफ अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए. वह किसी टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में एक हजार रन पूरा करने के मामले में तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. हाशिम अमला के नाम सबसे कम पारियों में किसी टीम के खिलाफ एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है.
सबसे कम ODI इनिंग्स में हजार रन (एक टीम के खिलाफ):
14 हाशिम अमला बनाम वेस्टइंडीज
15 विवियन रिचर्ड्स बनाम इंग्लैंड
16 स्टीव स्मिथ बनाम भारत
16 क्विंटन डिकॉक बनाम भारत
क्विंटन डिकॉक विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा शतक के मामले में अब एडम गिलक्रिस्ट को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. कुमार संगकारा के नाम पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल शतक है.
सबसे ज्यादा ODI शतक (विकेटकीपर बल्लेबाज):
23- कुमार संगकारा
17- क्विंटन डिकॉक
16- एडम गिलक्रिस्ट
10- एबी डिविलियर्स