Advertisement

Rahul Dravid on Umran Malik: 'हर किसी को प्लेइंग-11 में मौका नहीं दे सकते', उमरान मलिक पर कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान

इसी महीने साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज होनी है. पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा....

Rahul Dravid and Umran Malik (Twitter) Rahul Dravid and Umran Malik (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज
  • पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. यहां अफ्रीकी टीम को टीम इंडिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज से तेज गेंदबाज उमरान मलिक के डेब्यू करने की पूरी संभावना है, लेकिन उससे पहले ही कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान देकर फैन्स को संस्पेंस में डाल दिया है.

Advertisement

द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमरान मलिक पर पूछे गए सवाल को लेकर कहा कि हमें हकीकत को समझने की जरूरत है. हमारी इंडियन स्क्वॉड काफी बड़ी है, ऐसे में यह संभव नहीं है कि सभी को प्लेइंग-11 में मौका दिया जा सके.

'हमें हकीकत को समझने की जरूरत है'

उमरान को लेकर द्रविड़ ने कहा, 'बिल्कुल, वह सीख रहा है. यह युवा है और बेहतर इम्प्रूव करता जा रहा है. वह जितना ज्यादा खेलेगा, उसके लिए उतना ही बेहतर होगा. हमारी टीम में ऐसे शानदार गेंदबाजों का मिश्रण देखकर खुशी होती है. हमें देखना होगा कि हम उसे कितने मैचों में मौका दे सकते हैं. हमें हकीकत को समझने की जररूत है. हमारे पास बहुत बड़ी इंडियन स्क्वॉड है. ऐसे में हर किसी को प्लेइंग-11 में मौका मिले, यह संभव नहीं है.'

Advertisement

'टीम में अर्शदीप भी है, जो बेहद शानदार है'

द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं उस तरह का व्यक्ति हूं, जो लगातार लोगों को मौका देता हूं और उन्हें अपनी पोजिशन स्थायी होने का महसूस कराता हूं. यह देखना दिलचस्प होगा कि उमरान को हम कितना मौका दे सकते हैं. हमारे पास अर्शदीप सिंह भी है. वह भी बेहद शानदार है. हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान के रूप में हमारे पास अनुभव भी है. यह हमारे लिए अच्छा है कि इतने शानदार यंग प्लेयर हमारे पास हैं.'

सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जानसेन.

टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement