Advertisement

IND vs SA T20: कप्तान रोहित शर्मा को भी डेथ ओवर्स का डर! बातों ही बातों में अपने गेंदबाजों पर बरसे

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज जीत ली. वह तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने यह भी माना है कि टीम डेथ ओवर्स में अच्छा नहीं कर रही है.

Rohit Sharma (Getty) Rohit Sharma (Getty)
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

IND vs SA T20: टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने रविवार को दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट पर 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में मेहमान टीम ने जमकर संघर्ष किया, वह अंत तक हार मानने के लिए तैयार नहीं थी. आखिरकार भारत ने 16 रनों से जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्वदेश में पहली टी20 सीरीज जीत ली. दोनों के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा.

Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि टी20 मुकाबलों का नतीजा अधिकतर डेथ ओवरों के दौरान ही निकलता है. रोहित चाहते हैं कि टीम के उनके साथी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करें. वह हालांकि मैच के महत्वपूर्ण चरण में अपनी टीम के लगातार संघर्ष को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं.

'हमने पिछले 5 या 6 मैचों के डेथ ओवरों में रन लुटाए'

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘टीम एक निश्चित तरीके से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना चाहती है और हम उन्हें वह आत्मविश्वास देना चाहते हैं. हां, हमने पिछले 5 या 6 मैचों में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की है. हम विपक्षी टीम के साथ भी ऐसा ही कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘डेथ ओवरों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करना बहुत कठिन होता है. यहीं खेल का फैसला होता है. यह चिंताजनक नहीं है, लेकिन हमें सुधार करना होगा और एकजुट होकर खेलना होगा.’

Advertisement

... पर बल्लेबाजों के प्रदर्शन से बेहद खुश रोहित 

भारत के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और रोहित ने कहा कि वे अपने अति-आक्रामक दृष्टिकोण को जारी रखना चाहेंगे. रोहित ने कहा, ‘मैंने पिछले आठ से 10 महीने में देखा है कि खिलाड़ी आगे बढ़कर जिम्मेदारी ले रहे हैं और टीम के लिए काम कर रहे हैं. बहुत अधिक अनुभव नहीं रखने वाले खिलाड़ियों ने भी ऐसा किया है.’

हार से निराश दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने दोष अपने गेंदबाजों पर मढ़ा. उन्होंने कहा, ‘यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था, परिस्थितियां अलग थीं. हम अपनी योजनाओं को अंजाम नहीं दे सके. मुझे लगता है कि हम 220 के स्कोर को चुनौती दे सकते थे, लेकिन ये रन (237 रन) बहुत अधिक थे.’

दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 106 रन बनाकर बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता का परिचय दिया.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा, ‘मिलर अच्छे दिख रहे थे, उनके प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास मिलेगा. परिस्थितियां कठिन थीं, हमने गेंद को शुरुआत में स्विंग कराने की कोशिश की. लेकिन जब गेंद स्विंग नहीं हुई तो हमने देखा कि बल्लेबाजी कितनी आसान थी.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement