Advertisement

IND vs SA T20 Series: बीसीसीआई का फरमान, अफ्रीका सीरीज से पहले खिलाड़ियों को देना होगा फिटनेस टेस्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों को एनसीए में फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच नौ जून को नई दिल्ली में होना है.

KL Rahul (@Getty) KL Rahul (@Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज अगले माह
  • भारतीय खिलाड़ियों को देना होगा फिटनेस टेस्ट

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के अगले महीन पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. अब इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एक अहम फैसला लिया है. दरअसल, बीसीसीआई ने टी20 सीरीज में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल के बाद फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होने को कहा है. 

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अब 5 जून या उससे पहले बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में इकट्ठा होंगे. एनसीए के निदेशक वीवीएस लक्ष्मण एवं फिजियो नितिन पटेल की देखरेख में सभी खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे. फिटनेस टेस्ट में पास के बाद ही खिलाड़ी बेंगलुरु से 7 जून को दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

Advertisement

हर्षल पटेल को लेकर संशय

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, 'साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए सभी खिलाड़ियों को एनसीए में एक फिटनेस शिविर के लिए इकट्ठा होना होगा. यह इसलिए अहम है क्योंकि उनमें से कई खिलाड़ी हल्की-फुल्की चोटों से गुजर रहे हैं. हर्षल को अभी भी टांके लगे हुए हैं, ऐसे में हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सब कुछ ठीक हो.'

द्रविड़ को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं. रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ पूरी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध होने और फिर वार्म-अप टेस्ट मैच से पहले 21 जून को इंग्लैंड में टीम के साथ शामिल होने के पक्ष में हैं.

Advertisement

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया, 'राहुल साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध होना चाहते हैं. यह विचार हुआ था कि वह इंग्लैंड की टीम के साथ यात्रा करेंगे और लक्ष्मण साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान हेड कोच की भूमिका निभाएंगे. लेकिन राहुल इंग्लैंड जाने से पहले सब कुछ देख लेना चाहते हैं. हमारे पास अभी भी दिन बाकी हैं और अगले कुछ दिनों में यात्रा का कार्यक्रम स्पष्ट हो जाएगा.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला नौ जून को नई दिल्ली में शुरू होगी, इसके बाद कटक (12 जून), विशाखापत्तनम (14 जून), राजकोट (17 जून) और बेंगलुरू (19 जून) में खेले जाएंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement