Advertisement

Aamir Khan Ind Vs Sa T20 Series: ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा इंडिया मेरा’, अफ्रीका सीरीज का प्रोमो, दिखा आमिर खान का जलवा

बॉलीवुड स्टार आमिर खान भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ का प्रोमो लेकर आए हैं. 9 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

Aamir Khan (Promo) Aamir Khan (Promo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • 9 जून से शुरू होगी भारत-अफ्रीका सीरीज़
  • प्रोमो में नज़र आए बॉलीवुड स्टार आमिर खान

इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) के खत्म होने के बाद भारत को साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलनी है. 9 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज़ के लिए प्रिव्यू जारी कर दिया गया है, जिसमें बॉलीवुड स्टार आमिर खान नज़र आ रहे हैं. प्रिव्यू में टीम इंडिया के टी-20 रिकॉर्ड पर फोकस किया गया है. 

टीम इंडिया लगातार 12 टी-20 मैच जीत चुकी है अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच जीत जाती है, तो लगातार 13वीं जीत होगी. जो एक रिकॉर्ड होगा. टीम इंडिया की नज़र इसी वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है. 

स्टार स्पोर्ट्स की ओर से जारी प्रोमो में आमिर खान नज़र आ रहे हैं, जिसमें वह कहते हैं, ‘जीतना मुश्किल है, 12 लगातार टी-20 जीतना उससे भी ज्यादा मुश्किल है. हमारे खिलाड़ियों की टी-शर्ट पर लगी मिट्टी इसकी कहानी बताती है.’

Advertisement


आमिर खान कहते हैं कि 13वां मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ है, ये सिर्फ एक मैच नहीं है वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है. आसमान जितनी सुंदर मेरी ब्लू जर्सी, आसमान को छूने के लिए तैयार है. जीतकर मैच नंबर 13, क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा इंडिया मेरा…आई बिलीव इन ब्लू’.

आपको बता दें कि अभी तक सबसे ज्यादा लगातार टी-20 जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान, रोमानिया और भारत के पास है, जिन्होंने संयुक्त रूप से 12-12 मैच लगातार जीते हैं. अगर भारत पहले टी-20 में अफ्रीका को हराता है तो वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम इंडिया के पास होगा. 

भारत-अफ्रीका टी-20 सीरीज़
•    9 जून- पहला टी-20
•    12 जून- दूसरा टी-20
•    14 जून- तीसरा टी-20
•    17 जून- चौथा टी-20
•    19 जून- पांचवां टी-20 

 


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement