Advertisement

Rishabh Pant: कब सुधरेंगे कप्तान ऋषभ पंत? बार-बार दोहरा रहे एक ही गलती

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन जारी है. राजकोट टी20 मैच में भी पंत 17 रन बनाकर पवेलियन चल दिए.

ऋषभ पंत (BCCI) ऋषभ पंत (BCCI)
अनुराग कुमार झा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन जारी
  • बार-बार खराब शॉट खेल हो रहे आउट

कप्तान ऋषभ पंत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को राजकोट में खेले गए मुकाबले में पंत 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पंत को केशव महाराज ने ड्वेन प्रिटोरियस के हाथों कैच आउट कराया. पंत ऑफ-स्टंप के काफी बाहर फेंकी गई गेंद पर स्लैप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन शॉट की टाइमिंग सही नहीं रही. खास बात यह है कि यदि पंत गेंद को छोड़ देते तो वह वाइड हो जाती.

Advertisement

एक समान गलती कब तक...

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी चार मुकाबलों में ऋषभ पंत के आउट होने का तरीका एक समान रहा है. चारों ही मैचों में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने उन्हें ऑफ-स्टंप के काफी बाहर गेंद फेंकी, जिसपर वह अपना विकेट्स गंवा बैठे. पहले तीन मुकाबलों में पंत कवर रीजन में कैच थमा बैठे, वहीं राजकोट टी20 मैच में वह शॉर्ट थर्डमैन पर कैच आउट हुए. 


पंत का शॉट सेलेक्शन हमेशा सवालों के दायरे में रहता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भी वह कई मौकों पर घटिया शॉट खेलकर आउट हो चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में भी ऋषभ पंत सेट होने के बाद कई मौकों पर खराब शॉट खेल अपना विकेट गंवाते दिखाई दिए थे.

शॉट चयन में करना होगा सुधार

Advertisement

पंत को आने वाले मुकाबलों में शॉट सेलेक्शन में सुधार करना होगा, नहीं तो टी20 टीम के प्लेइंग इलेवन से भी उनकी छुट्टी हो सकती है. वैसे भी दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह संभावित दावेदारों में शामिल हो गए हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में ऋषभ पंत ने 4 इनिंग्स में महज 57 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत का औसत 14.25 एवं स्ट्राइक रेट 105.55 का रहा है. ऋषभ पंत के इस खराब फॉर्म की वजह शायद कप्तानी भी हो सकती है, जिसका प्रेशर उनकी बैटिंग पर संभवत: दिखाई दे रहा है.

आईपीएल में भी नहीं चला था बल्ला

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मुकाबले खेलकर 30.90 की औसत से 340 रन बनाए. इस दौरान ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर 44 रन रहा था, यानी कि वह एक भी मौके पर 50 का आंकड़ा छूने में नाकामयाब रहे थे. ऋषभ पंत की टीम भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में असफल रही थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement