
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. यहां अफ्रीकी टीम को टीम इंडिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. अफ्रीकी टीम इस मैच से एक हफ्ते पहले ही दिल्ली पहुंच गई और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
मगर साउथ अफ्रीका टीम में भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक का खौफ देखा जा रहा है. उमरान लगातार 150 kph की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. इससे निपटने के लिए अफ्रीकी टीम ने स्पेशल तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इस बात का खुलासा खुद अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने किया है.
150 kmph वाली बॉलिंग से कोई परेशानी होगी?
बावुमा ने उमरान मलिक की रफ्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, 'मेरा मानना है कि साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर बचपन से ही तेज गेंदबाजों को खेलते हुए बड़े हुए हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज 150 KMPH की स्पीड खेलना चाहेगा. मगर आप हर चीज़ के लिए तैयारी करते हैं.'
टीम इंडिया में उमरान मलिक स्पेशल टैलेंट
बावुमा ने कहा, 'हमारे पास भी ऐसे गेंदबाजों हैं, जो 150 kmph की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं. यानी इस तरह के हथियार हमारे खेमे में भी शामिल हैं, लेकिन टीम इंडिया में उमरान मलिक एक स्पेशल टैलेंट हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने IPL में किया था, उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दोहराएंगे.'
सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जानसेन.
टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.