Advertisement

IND vs SL T20: रंग में लौटे भुवनेश्वर कुमार, पारी की पहली बॉल पर ही झटका विकेट, मिशन World Cup के लिए दावेदारी

गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन टी20 की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. यह मैच भारतीय टीम ने 62 रन से जीत लिया...

Bhuvneshwar Kumar (Twitter) Bhuvneshwar Kumar (Twitter)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST
  • टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले टी20 में हराया
  • भुवनेश्वर कुमार ने दो ओवर में दो विकेट झटके

IND vs SL 1st T20: श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार (24 फरवरी) को खेले गए तीन टी20 की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. यह मैच भारतीय टीम ने 62 रन से जीत लिया. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी खोई हुई शानदार फॉर्म वापस पा ली और टीम को बड़ी जीत दिलाई. इस तरह उन्होंने इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है.

Advertisement

मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 199 रन बनाए थे. 200 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम 6 विकेट गंवाकर 137 रन ही बना सकी. मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार को पहला ओवर दिया और भुवी ने उनका भरोसा कायम रखा.

भुवी ने दो ओवर में दो विकेट झटके

भुवनेश्वर ने अपने और मैच के पहले ओवर की पहली ही बॉल पर विकेट झटक लिया. भुवी ने श्रीलंकाई ओपनर पथुम निशांका को क्लीन बोल्ड किया. भुवी का जलवा यहीं नहीं रुका. उन्होंने अपने दूसरे और मैच के तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर दूसरा विकेट लिया. इस बार उन्होंने दूसरे ओपनर कामिल मिशारा को कैच आउट कराया. इस तरह भुवी ने मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की और 9 रन देकर दो विकेट झटके.

Advertisement

वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होगा

भुवनेश्वर कुमार ने पिछले 5 सीमित ओवर्स के मैच में सिर्फ 4 ही विकेट झटके हैं. अकेले दो विकेट तो इसी मैच में हासिल कर लिए. ऐसे में भुवी अपनी फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं, जो अच्छे संकेत हैं. उन्होंने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है.

इस साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर से होगा, जिसका फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा. पिछला वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला गया था. तब भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement