Advertisement

Ravindra Jadeja: बल्ले के बाद बॉल से भी चला 'सर' रवींद्र जडेजा का जादू, दूसरी बॉल पर ही मिला विकेट

मोहाली टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड खेल का नजारा पेश किया है. जडेजा जब गेंदबाजी करने उतरे तो उन्होंने दूसरी ही गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने का विकेट चटका लिया.

रवींद्र जडेजा (BCCI) रवींद्र जडेजा (BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • मोहाली टेस्ट में जडेजा का शानदार प्रदर्शन
  • बल्ले के बाद गेंद से भी किया कमाल

Ind vs SL 1st test, Ravindra Jadeja: श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने रॉकस्टार परफॉर्मेंस दिया है. जडेजा ने बल्ले से करतब दिखाते हुए नाबाद 175 रनोंं की पारी खेल डाली. जडेजा ने अपनी इस पारी में 17 चौके एवं तीन छक्के उड़ाए. उनकी इस पारी की बदौलत भारत टीम ने आठ विकेट पर 574 रनोंं का विशाल लक्ष्य खड़ा किया.

Advertisement

फिर रवींद्र जडेजा जब गेंदबाजी करने उतरे तो दूसरी ही गेंद पर विकेट चटका लिया. वैसे, पहली गेंद पर भी वह विकेट लेने के काफी करीब थे. श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर में पहली गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने के खिलाफ जोरदार अपील हुई. करुणारत्ने  ने स्लॉग स्वीप खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह पूरी तरह चूक गए. मैदानी अंपायर ने इम्पैक्ट आउट साइड ऑफ मानकर नॉटआउट दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने काफी विचार-विमर्श के बाद रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया. 

इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा की बॉल एकबार फिर करुणारत्ने के पैड पर जा लगी. इस बार श्रीलंकाई कप्तान ने रिव्यू  लिया. टीवी रिप्ले में दिखाई दिया कि बॉल विकेट्स पर जा लगती, साथ ही बॉल का इम्पैक्ट भी अंपायर्स कॉल था. ऐसे में मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रहा और करुणारत्ने को पवेलियन लौटना पड़ा.

Advertisement

भारत ने बनाए 574/8 रन

टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने आठ विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रनोंं की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत ने 96, रविचंद्रन अश्विन ने 61 और हनुमा विहारी ने 58 रनोंं का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो और लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो-दो विकेट चटकाए.

श्रीलंका के चार विकेट गिरे

दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद श्रीलंकाई टीम की मुश्किलें बढ़ गई थीं. स्टंप्स के समय श्रीलंकाई टीम का स्कोर चार विकेट पर 108 रन था. पथुम निसंका 26 और चरिथ असलंका एक रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत से पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम अब भी 466 रन पीछे है और उसपर फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement