
श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. दोनों टीम के बीच तीन टी20 और दो टेस्ट की सीरीज खेली जानी है. सीरीज के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इस बात से पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा बेहद खुश हैं.
आशीष नेहरा का मानना है कि रवींद्र जडेजा की वापसी से भारतीय टीम को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी. साथ ही नेहरा ने कहा कि बल्लेबाजी में जडेजा 7 या 8 नंबर के बल्लेबाज नहीं हैं. कंडीशन अच्छी हो तो नंबर-6 पर भी आ सकते हैं.
नंबर-6 पर भी बैटिंग कर सकते हैं जडेजा
नेहरा ने क्रिकबज से कहा कि जडेजा की वापसी टीम के लिए प्लस पॉइंट रहेगी. उन्होंने हमेशा ही तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में भारतीय टीम को मजबूती दी है. पिछले दो-तीन साल में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है. वह अब नंबर-7 या नंबर-8 के बल्लेबाज नहीं हैं. वनडे और टी20 में यदि कंडीशन अच्छी हो तो वह नंबर-6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.
जडेजा करीब 3 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. बीसीसीआई ने जडेजा के ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें जडेजा ने कहा कि टीम में वापसी कर अच्छा लग रहा है. टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए उत्साहित हूं. मैंने अपना रिहैब अच्छे से किया और NCA में फिटनेस पर भी काफी काम किया.
भारत-श्रीलंका सीरीज पर क्या कहा?
नेहरा ने कहा कि एक यह भी उम्मीद है कि श्रीलंका भारतीय कंडीशन में अच्छा खेल सकती है. वह अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे हैं. वेस्टइंडीज के मुकाबले श्रीलंका टीम भारत को बेहतर टक्कर दे सकती है. वेस्टइंडीज ने वनडे और टी20 सीरीज में कुछ मौकों पर शानदार क्रिकेट खेली थी, लेकिन वह बेहतर तरीके से फिनिश नहीं कर सके.
दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया ने घरेलू वनडे और टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया था. जबकि श्रीलंका टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे से टी20 सीरीज हारकर आ रही है. हालांकि सीरीज का आखिरी मैच श्रीलंका ने ही जीता था.