Advertisement

Ind vs SL 2nd T20: दूसरे टी-20 में हर्षल पटेल की जबरदस्त धुनाई, 4 ओवर में लुटा दिए 52 रन

हर्षल पटेल ने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में बॉल से काफी प्रभावित किया है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट्ट ने हर्षल पटेल के गेंदबाजी की तारीफ की है.

Harshal Patel (bcci) Harshal Patel (bcci)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST
  • हर्षल पटेल का निराशाजनक प्रदर्शन
  • चार ओवरों में लुटा दिए 52 रन

Ind vs SL 2nd T20: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके. हर्षल पटेल ने अपने कोटे के चार ओवरों में 52 रन खर्च कर डाले. इस दौरान उन्हें कामिल मिशारा के रूप में इकलौती सफलता हासिल हुई. हर्षल पटेल का चौथा ओवर काफी महंगा रहा, जिसमें चार लेग बाई समेत कुल 23 रन आए.

Advertisement

दसुन शनाका की ताबड़तोड़ बैटिंग

हर्षल पटेल पर‌ सबसे ज्यादा आक्रमण श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने किया. पारी के 17वें ओवर में शनाका ने हर्षल पटेल को दो छक्के लगाए. वहीं 20वें ओवर में भी दो मौकों पर शनाका ने हर्षल पटेल की गेंदों को स्टैंड्स में भेजा. दसुन शनाका 19 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी तूफानी पारी में शनाका ने पांच छक्के एवं दो चौके उड़ाए.

पथुम निसंका का भी अर्धशतक

ओपनर पथुम निसंका ने भी फॉर्म दिखाते हुए 75 रनोंं की शानदार पारी खेली. निसंका ने इस दौरान 53 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके जड़े. निसंका और दसुन शनाका की शानदार पारी की बदौलत श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर 183 रनोंं का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.

भारत की सात विकेट से जीत

Advertisement

184 रनोंं के लक्ष्य को भारत ने 17 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों पर 74 और रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर 45 रनोंं की नाबाद पारियां खेलीं. इसके अलावा संजू सैमसन ने भी 39 रनोंं का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है.

हर्षल ने किया है प्रभावित

हर्षल पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज एवं श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट्ट ने हर्षल पटेल के गेंदबाजी की तारीफ की थी. आईपीएल 2022 में हर्षल आरसीबी टीम का हिस्सा होने वाले हैं.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement