
India vs Sri Lanka 2nd T20I Live Streaming, When and where to watch IND vs SL match Live: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या के कोरोना संक्रमित होने के कारण मंगलवार को नहीं हो सका था. अब इस मुकाबले को आज यानी बुधवार को खेला जाएगा. क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.
दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई को होने वाला दूसरा टी-20 क्रिकेट मैच एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन राहत की बात ये है कि क्रुणाल के करीबी संपर्क में आए सभी 8 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वे आज मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे. इसके बाद तीसरा और आखिरी टी-20 मैच कल यानी गुरुवार को खेला जाएगा.
बता दें कि भारत ने पहला टी-20 मुकाबला 38 रन से जीता था. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया आज दूसरे टी-20 मुकाबले में लगातार दूसरी जीत हासिल कर तीन मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव...
India vs Sri Lanka 2nd T20I: कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला?
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला दूसरा और निर्णायक टी-20 (T20I) मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा.
India vs Sri Lanka 2nd T20I Time: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कब खेला जाएगा दूसरा टी-20 मुकाबला?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 28 जुलाई यानी आज (बुधवार) शाम 8 बजे शुरू होगा, जिसके लिए शाम 7:30 बजे टॉस होगा.
Where and how to watch live of IND vs SL 2nd T20I: कहां कैसे देख सकेंगे लाइव?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 मुकबाले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है.
IND vs SL 2nd T20I live stream: कहां देख सकेंगे मैच का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 मुकबाले को जियो टीवी के ऐप पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा SonyLIV website पर भी ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद लिया जा सकता है.