Advertisement

Ind vs SL 2nd Test: पिंक बॉल टेस्ट में तीसरे दिन ही मिलेगी जीत! सिर्फ 9 विकेट दूर टीम इंडिया

बेंगलुरु टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 447 रनोंं का विशाल लक्ष्य दिया है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक श्रीलंकाई टीम ने एक विकेट पर 28 रन बना लिए थे.

Team India (Twitter) Team India (Twitter)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:43 AM IST
  • भारत-SL के बीच बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट
  • श्रीलंका को 447 रनोंं का विशाल लक्ष्य

Ind vs SL 2nd Test: बेंगलुरु में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच पर भारत की पकड़ मजबूत हो गई है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 28 रन बना लिए थे. कुसल मेंडिस 16 और दिमुथ करुणारत्ने 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. श्रीलंका को जीत के लिए अब भी 419 रनोंं की दरकार है, जो काफी असंभव दिख रहा है.

Advertisement

दूसरी पारी में श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर लाहिरु थिरिमाने एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उन्हें पहली पारी में टीम इंडिया के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह ने चलता किया. थिरिमाने अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

भारत ने दूसरी पारी 303/9 रनोंं पर घोषित की

भारतीय टीम ने नौ विकेट पर 303 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. जिसके चलते श्रीलंका को 447 रनोंं का विशाल लक्ष्य मिला. भारत के लिए दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 और ऋषभ पंत ने 50 रनोंं का योगदान दिया था. पंत ने महज 28 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जो टेस्ट क्रिकेट में एक भारतीय रिकॉर्ड है.

इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 46 और मयंक अग्रवाल एवं रवींद्र जडेजा ने 22-22 रनोंं का योगदान दिया. की ओर से प्रवीण जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा चार और लसिथ एम्बुलडेनिया ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.

Advertisement

श्रीलंका की पहली पारी 109 पर ढेर

इससे पहले 86/6 के स्कोर से आगे खेलते हुए श्रीलंका केवल 23 रन जोड़कर ऑलआउट हो गई. जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए भारत ने अपनी पहली पारी में 109 रन पर मेहमान टीम को समेट दिया. यह भारत के खिलाफ टेस्ट में श्रीलंका का दूसरा सबसे कम स्कोर था. साल 1990 में चंडीगढ़ में श्रीलंका ने 82 रन बनाए थे.  बुमराह के अलावा रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने दो-दो, जबकि अक्षर पटेल ने एक विकेट चटकाए. मेहमान टीम के लिए एंजेलो मैथ्यूज (43) और निरोशन डिकवेला (21) शीर्ष स्कोरर रहे.

भारत की पहली पारी में 252 रन

मुकाबले के पहले दिन भारत की पहली पारी 252 रनोंं पर ढेर हो गई. श्रेयस अय्यर ने शानदार 92 और ऋषभ पंत ने 39 रनोंं का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. भारत मोहाली टेस्ट मैच को जीतकर 1-0 से आगे है. ताजा परिस्थितियों को देखते हुए इस मुकाबले में भारत का पलड़ा काफी मजबूत लग रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement