Advertisement

Ind vs Sl 2nd test: पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने किया एक बदलाव, जयंत यादव टीम से बाहर, जानें प्लेइंग-11

भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट का आगाज़ हो गया है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव भी किया है.

IND VS SL IND VS SL
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • भारत और श्रीलंका के बीच पिंक बॉल टेस्ट
  • भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) का आगाज़ हो गया है. टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव भी किया है. अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है, जबकि जयंत यादव बाहर हो गए हैं. 

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

Advertisement

श्रीलंका की ओर से भी इस मैच में दो बदलाव किए गए हैं, कुशल मेंडिस की एंट्री हुई है, जबक प्रवीण जयाविकेरामा को भी प्लेइंग-11 में जगह मिली है. 

श्रीलंका की प्लेइंग-11: डी. करुणारत्ने (कप्तान), एल. थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज़, डी. सिल्वा, असालंका, डिकवेला, एस. लकमल, एल. एम्बुलडेनिया, वी. फर्नांडो, पी. जयाविकरेमा 

आपको बता दें कि मोहाली टेस्ट के बाद भारत ने कुलदीप यादव को स्क्वॉड से रिलीज़ कर दिया था और फिट हुए अक्षर पटेल को शामिल कर लिया था. अब जब अक्षर पटेल स्क्वॉड में शामिल हुए तो उन्हें सीधा प्लेइंग-11 में एंट्री मिल गई है. 

भारत के लिए इस मैच में इतिहास रचने का मौका है. पिंक बॉल टेस्ट में अगर भारत जीत जाता है, तो रोहित शर्मा की कप्तानी में शुरुआती तीनों फॉर्मेट में क्लीन स्वीप के साथ शुरुआत होगी. टी-20, वनडे में पहले ही रोहित शर्मा क्लीन स्वीप से कप्तानी का आगाज कर चुके हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement