Advertisement

IND vs SL 3rd T20: वसीम जाफर ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से शुभमन गिल को किया बाहर, इस प्लेयर को दी जगह

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा एवं निर्णायक टी20 मुकाबला राजकोट में होना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया कौन सी कॉम्बिनेशन उतारती है ये देखना दिलचस्प होगा. भारत की प्लेइंग-11 को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का भी बयान सामने आया है. जाफर ने कहा कि इस मैच के लिए शुभमन गिल को ड्रॉप कर देना चाहिए.

शुभमन गिल (FILE) शुभमन गिल (FILE)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले में जीत हासिल की थी ऐसे में इस मुकाबले की विजेता टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. तीसरा टी20 मैच शाम सात बजे से आयोजित होगा. तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर सबकी निगाहें होंगी.

Advertisement

देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल को फिर से चांस दिया जाता है या नहीं. गिल शुरुआती दो मुकाबलों पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. पहले मैच में गिल को सात रनों के निजी स्कोर पर महीष तीक्ष्णा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था. वहीं दूसरे मैच में वह पांच रन बनाकर कासुन रजिता की गेंद पर चलते बने थे. अब तीसरे मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का भी बयान सामने आया है. जाफर ने कहा कि इस मैच में शुभमन गिल को ड्रॉप करके ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग-11 में शामिल करना चाहिए.

क्लिक करें- फिटनेस फ्रीक हैं हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा, शेयर किए फोटोज और वीडियो

वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'मुझे लगता है कि ऋतुराज गायकवाड़ को एक मौका मिलना चाहिए. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन लाजवाब था. दूसरी ओर शुभमन गिल पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में नहीं रहे हैं. दो मैच उनके लिए निराशाजनक रहे हैं. मैं ऋतुराज गायकवाड़ को जरूर खिलाना चाहूंगा. वह बेंच पर बैठे हुआ है.'

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि गायकवाड़ के खराब प्रदर्शन करने के चलते ही गिल को डेब्यू करने का मौका मिला था. ऋतुराज ने अबतक भारत के लिए 9टी20 मैच खेले हैं, लेकिन वह केवल एक बार फिफ्टी जड़ने में सफल रहे. इस दौरान ऋतुराज ने 16.88 की औसत से महज 135 रन बनाए. आईपीएल 2022 में भी ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला कुछ खास नहीं चला था.

अर्शदीप को फिर मिले चांस: जाफर

जाफर ने कहा कि युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जरूर इस मुकाबले में फिर मौका मिलना चाहिए. अर्शदीप ने पिछले मैच में पांच फ्रंट-फुट नो-बॉल फेंककर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. जाफर ने कहा, गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मैं अर्शदीप सिंह को शामिल करूंगा, भले ही उनके पास एक भूलने वाला दिन था. आपको इस स्थिति में उनका समर्थन करने की आवश्यकता है ताकि उनका आत्मविश्वास नहीं भटके. बल्लेबाजी विभाग में एक बदलाव के अलावा मुझे प्लेइंग-11 में कोई और बदलाव नहीं दिख रहा है.'

वसीम जाफर की प्लेइंग-11: ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement