Advertisement

Cheteshwar Pujara-Ajinkya Rahane: पुजारा-रहाणे को मिली 'लाइफ लाइन', रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार बैटिंग से पाएंगे फॉर्म

श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच 25 फरवरी से शुरू हो रहे हैं, जिससे इन दोनों अनुभवी क्रिकेटरों के पास रणजी ट्रॉफी में बड़ा शतक जड़कर आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका होगा.

Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara. (Getty) Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara. (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST
  • पुजारा और रहाणे को अपना टेस्ट करियर फिर से पटरी पर लाने का मौका
  • श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज मार्च के पहले हफ्ते से खेली जाएगी

अनुभवी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए रणजी ट्रॉ़फी 'लाइफ लाइन' के तौर पर देखी जा रही है. रणजी ट्रॉफी के मुकाबले 10 फरवरी से शुरू होने से पुजारा और रहाणे को अपना टेस्ट करियर फिर से पटरी पर लाने का मौका मिल जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी मार्च के पहले हफ्ते से खेली जाएगी.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच 25 फरवरी से शुरू हो रहे हैं, जिससे इन दोनों अनुभवी क्रिकेटरों के पास रणजी ट्रॉफी में बड़ा शतक जड़कर आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका होगा और शायद उनके प्रदर्शन से वे भारतीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकें.

Advertisement

एलीट ग्रुप मैच 16 फरवरी से शुरू होंगे, जबकि प्लेट ग्रुप मैच 10 फरवरी से खेले जाएंगे. आलोचनाओं से घिरे दोनों सीनियर खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं का भरोसा हासिल करने में कम से कम दो मैच तो मिलेंगे.

मुंबई और सौराष्ट्र की टीमों के साथ ट्रेनिंग शुरू की

दोनों बल्लेबाजों ने पहले ही अपनी अपनी मुंबई और सौराष्ट्र की टीमों के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है और दोनों ही उम्मीद के अनुरूप बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. बल्कि अगर वे अहमदाबाद में सौराष्ट्र और मुंबई के बीच होने वाले मैच के लिए टीम का हिस्सा होंगे तो दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।

मुंबई के कोच अमोल मजूमदार ने पीटीआई से कहा, ‘अजिंक्य निश्चित रूप से तैयार हैं, हम कई बार मिल चुके हैं, वह मुंबई टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने दो सत्र कर लिये हैं. वह अच्छी लय में लग रहा हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमें भविष्य में ज्यादा देखने की जरूरत नहीं है, लेकिन हमारे सामने अभी रणजी ट्रॉफी है. दोनों को एक बड़ी पारी की जरूरत है. मुझे लगता है कि यह बस आत्मविश्वास का सवाल है. कभी कभार बल्लेबाजी कुछ नहीं बस आत्मविश्वास होती है. आप किसी भी तरह इस आत्मविश्वास को वापस ला सकते हो. ऐसा तभी होगा जब आप एक बड़ा शतक जड़ोगे.’

सौरव गांगुली को भी पुजारा-रहाणे से बड़ी उम्मीदें

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI)) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी पुजारा और रहाणे से इस घरेलू प्रतियोगिता में रन जोड़ने की उम्मीद है. रहाणे मुंबई के नेट में कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो पुजारा ने गुरुवार को गत चैम्पियन सौराष्ट्र के साथ राजकोट में एससीए स्टेडियम में पहले सत्र में हिस्सा लिया.

पुजारा ने फिटनेस ट्रेनिंग के अलावा नेट में 90 मिनट तक बल्लेबाजी की. उन्होंने तेज गेंदबाजों से विशेष रूप से रिवर्स स्विंग गेंदबाजी करने को कहा.

सौराष्ट के कोच नीरज ओडेद्रा ने कहा, ‘पुजारा अन्य बल्लेबाजों की तरह नहीं है. जब वह नेट में जाते हैं तो उनकी हमेशा एक विशेष योजना होती है. वह बहुत ही विशेष तरीके से ट्रेनिंग करते हैं. वह रिवर्स स्विंग के खिलाफ अभ्यास करना चाहते हैं, जिसका श्रीलंका सीरीज में उन्हें सामना करना पड़ सकता है.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement