Advertisement

Ishan Kishan: ईशान किशन की पारी से अभी भी संतुष्ट नहीं सुनील गावस्कर, कही ये बात

भारतीय ओपनर ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में 89 रनों की पारी खेली. किशन वेस्टइंडीज के खिलाप 3 टी-20 मुकाबलों मे फेल रहने के बाद श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे.

Ishan Kishan (PTI) Ishan Kishan (PTI)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • ईशान किशन ने पहले टी-20 में बनाए 89 रन
  • सुनील गावस्कर ने कहा निरंतरता जरूरी
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ फेल रहे थे किशन

वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान किशन तीनों टी-20 मुकाबलों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में किशन ने 89 रनों की पारी खेलकर वापसी की. ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 111 रनों की साझेदारी की. हालांकि ईशान की इस पारी से टीम इंडिया के महानतम ओपनिंग बल्लेबाज सुनील गावस्कर अभी भी पूरी तरह से संतुष्ट नजर नहीं आए हैं. 

Advertisement

सुनील गावस्कर का मानना,  निरंतरता है जरूरी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि ईशान किशन को इस स्टेज पर निरंतर रूप से इसी तरह का प्रदर्शन करना होगा तभी उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए टीम में जगह मिलेगी.

सुनील गावस्कर ने कहा, 'ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की है, लेकिन अभी यह पहला ही मुकाबला है, वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों टी-20 मुकाबलों में लेंथ, पेस और उछाल के सामने सहज नहीं दिखे थे. यहां पर उछाल कंधे से नीचे थी और इसलिए किशन के लिए रन बनाना आसान हो गया.' 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं उनकी कोशिश और उनकी पारी से कुछ छीन नहीं रहा हूं, उन्होंने कुछ ड्राइव और पुल शॉट खेले जो वास्तव में काफी बेहतरीन थे. लेकिन अभी यह सिर्फ एक ही पारी है, अभी हमें और इंतजार करना चाहिए, उनकी निरंतरता के लिए हमें थोड़ाल इंतजार करना चाहिए. अभी दो मुकाबले बाकी है.'

Advertisement

टीम इंडिया को अगले 2 मुकाबले शनिवार और रविवार को धर्मशाला में खेलने हैं, अभी तक टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद लगातार 10 मुकाबले जीत लिए हैं. 

कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन ने लखनऊ में खेले पहले टी-20 में 56 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. किशन तो हाल में खत्म हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. किशन अभी तक भारत के लिए 3 वनडे और 9 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ असफल रहे थे ईशान 

पिछली सीरीज में प्रवाहमय बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में फॉर्म में वापसी का श्रेय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को दिया.

ईशान ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कोई भी सीनियर खिलाड़ी चाहता है कि एक युवा खिलाड़ी अच्छी मनोस्थिति में रहे. चाहे वह (कोच) राहुल (द्रविड़) भाई, विराट (कोहली) भाई या रोहित भाई हों, वे सभी इस दौर से गुजर चुके हैं. वे जानते हैं कि जब हम अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो हम कैसा महसूस करते हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था. उन्होंने मुझसे कहा कि वे मेरी प्रतिभा और मैं टीम के लिए क्या कर सकता हूं, इस बारे में जानते हैं. उन्होंने कहा था कि 'हमें आप पर भरोसा है. कभी यह मत सोचना कि हम आपकी क्षमता पर संदेह कर रहे हैं,’

वेस्टइंडीज के खिलाफ वह तीन मैचों में 85.54 की स्ट्राइक रेट से 71 रन ही बना पाए थे. कप्तान रोहित ने हालांकि उन पर भरोसा बनाए रखा और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement