
Ind vs SL T20 Series: टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ईशान को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मुकाबले मे सिर में चोट लगने के चलते कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब सूत्रों के मुताबिक उन्हें डिस्चार्ज होने के बाद ईशान किशन टीम इंडिया के कैंप में वापस लौट आए हैं.
गौरतलब है कि दूसरे मुकाबले में लाहिरु कुमारा की एक तेज बाउंसर ईशान किशन के हेलमेट पर जा लगी, जिसके कारण गेम को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था.गेंद लगने के बाद वह हेलमेट उतारकर वहीं बैठ गए थे, जिसके बाद भारतीय फिजियो ने मैदान पर आकर उनकी तहकीकात की. इसके बाद ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन वह 16 रनों के स्कोर पर लाहिरु कुमारा का ही शिकार बने.
तीसरे टी20 में मिल सकता है रेस्ट
बाद में ईशान किशन को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया. वहां ईशान किशन को पहले आईसीयू में भर्ती कराया गया, फिर सीटी स्कैन के बाद एहतियातन उन्हें नॉर्मल वॉर्ड में ले जाया गया. अब सूत्रों के मुताबिक ईशान किशन को तीसरे मुकाबले से रेस्ट दिया जा सकता है. बीसीसीआई द्वारा जल्द ही ईशान किशन को लेकर एडवाइजरी भी जारी की जाएगी.
ईशान किशन के अलावा श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चंडीमल को भी उसी अस्पताल में एडमिट कराया गया. चंडीमल दूसरे टी20 मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. दिनेश चांदीमल भी आज होने वाले तीसरे मुकाबले से अनुपस्थित रह सकते हैं.
सीरीज में 2-0 से आगे है टीम इंडिया
इसी बीच, भारतीय टीम दूसरे टी20 मुकाबले को सात विकेट्स से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. अब तीसरा टी20 मुकाबला महज औपचारिकता भर है. तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. मोहम्मद सिराज, आवेश खान, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी मौके की तलाश में हैं.