
Ind vs SL T20 Series: भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. स्पिन गेंदबाज महीष तीक्ष्णा और तेज गेंदबाज शिरन फर्नांडो चोट के चलते बाकी दो टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक बल्लेबाज कुसल मेंडिस की भागीदारी संदेह के दायरे में है.
रिपोर्ट के मुताबिक कुसल मेंडिस के चार मार्च से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए समय पर फिट हो सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला और धनंजय डि सिल्वा को अब अंतिम दो मैचों के लिए T20I टीम में शामिल किया गया है. डिकवेला और डि सिल्वा भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की टीम का पहले से ही हिस्सा हैं.
महीष तीक्ष्णा और कुसल मेंडिस को मौजूदा श्रीलंकाई टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से माना जाता है. वहीं शिरन फर्नांडो ने अबतक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. श्रीलंका को यह झटका ऐसे समय में लगा है, जब स्टार स्पिनर वानिंदु हसारंगा कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे.
पहले टी20 में मिली थी हार
श्रीलंकाई टीम को पहले टी20 इंटरनेशनल में भारत के हाथों 62 रनोंं से हार का सामना करना पड़ा था. ईशान किशन (59 गेंदों पर 89 रन) और श्रेयस अय्यर (28 गेंदों पर 57 रन) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 199/2 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में, मेहमान टीम ने शुरुआत से ही संघर्ष किया और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही, जिससे टारगेट का पीछा करना मुश्किल हो गया.
97 रनोंं पर छह विकेट गिरने के बाद श्रीलंका के लिए लक्ष्य का पीछा करना असंभव था. ऐसे में मध्य क्रम के बल्लेबाज चरिथ असलांका ने 47 गेंदों में 53 रन बनाकर टीम को कुछ सम्मान दिलाया. नतीजतन 2014 की टी20 वर्ल्ड चैम्पियन 20 ओवर्स में छह विकेट पर 137 रनोंं के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.