Advertisement

Ind vs SL T20 Series: श्रीलंकाई टीम को डबल झटका, T20 सीरीज से दो स्टार प्लेयर बाहर

श्रीलंकाई टीम को  पहले टी20 इंटरनेशनल में भारत के हाथों 62 रनोंं से हार का सामना करना पड़ा था. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को‌ धर्मशाला में आयोजित होगा.

Maheesh  Theekshana and Shiran Fernando (getty) Maheesh Theekshana and Shiran Fernando (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST
  • SL के दो अहम खिलाड़ी टी20 सीरीज से बाहर
  • मेंडिस का भी बाकी दो मैचों में भाग लेना मुश्किल

Ind vs SL T20 Series: भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. स्पिन गेंदबाज महीष तीक्ष्णा और तेज गेंदबाज शिरन फर्नांडो चोट के चलते बाकी दो टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक बल्लेबाज कुसल मेंडिस की भागीदारी संदेह के दायरे में है.

रिपोर्ट के मुताबिक कुसल मेंडिस के चार मार्च से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए समय पर फिट हो सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला और धनंजय डि सिल्वा को अब अंतिम दो मैचों के लिए T20I टीम में शामिल किया गया है. डिकवेला और डि सिल्वा भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की टीम का पहले से ही हिस्सा हैं.

Advertisement

महीष तीक्ष्णा और कुसल मेंडिस को मौजूदा श्रीलंकाई टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से माना जाता है. वहीं शिरन फर्नांडो ने अबतक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. श्रीलंका को यह झटका ऐसे समय में लगा है, जब स्टार स्पिनर वानिंदु हसारंगा कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे.

पहले टी20 में मिली थी हार
श्रीलंकाई टीम को  पहले टी20 इंटरनेशनल में भारत के हाथों 62 रनोंं से हार का सामना करना पड़ा था. ईशान किशन (59 गेंदों पर 89 रन) और श्रेयस अय्यर (28 गेंदों पर 57 रन) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 199/2 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में, मेहमान टीम ने शुरुआत से ही संघर्ष किया और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही, जिससे टारगेट का पीछा करना मुश्किल हो गया.

Advertisement

97 रनोंं पर छह विकेट गिरने के बाद श्रीलंका के लिए लक्ष्य का पीछा करना असंभव था. ऐसे में मध्य क्रम के बल्लेबाज चरिथ असलांका ने 47 गेंदों में 53 रन बनाकर टीम को कुछ सम्मान दिलाया. नतीजतन 2014 की टी20 वर्ल्ड चैम्पियन 20 ओवर्स में छह विकेट पर 137 रनोंं के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement