Advertisement

IND vs SL T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ छा गई हार्दिक की 'न्यू टीम इंडिया', ये पांच सितारे रहे सीरीज के हीरो

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही. श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज जीत काफी मायने रखती है. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला और उन्होंने दमदार प्रदर्शन करके अपने इरादे जता दिए. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने शानदार खेल दिखाया...

Team India Team India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय टीम ने ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली. राजकोट में शनिवार को खेले गए सीरीज के तीसरे एवं निर्णायक मुकाबले में टीम  इंडिया ने 91 रनों से जीत हासिल की. गौरतलब है कि टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 2 रनों से जीता था, वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने 16रनों से बाजी मारी. लेकिन सीरीज का तीसरा मुकाबला एकतरफा रहा. 

Advertisement

टीम इंडिया के लिए यह टी20 सीरीज जीत काफी मायने रखती है. इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर प्लेयर्स शामिल नहीं थे. ऐसे में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके यह बता दिया कि टीम इंडिया का भविष्य सुरक्षित हाथों में हैं. आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया...

क्लिक करें- हार्दिक पंड्या की कप्तानी में सीरीज जीता भारत, श्रीलंका को ऐसे रौंदा

1. अक्षर पटेल: बाएं हाथ के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने रवींद्र जडेजा की कमी नहीं खलने दी है. तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में अक्षर पटेल ने 117 रन बनाए और 3 विकेट झटके. दूसरे टी20 मुकाबले में अक्षर पटेल ने जो धमाकेदार बैटिंग की, वह फैन्स के जेहन में काफी दिनों तक रहेगी. ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

Advertisement

2. सूर्यकुमार यादव: दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म इस सीरीज में भी जारी रहा. सूर्या ने तीन मैचों में 85 की औसत और 175.2 5 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला. देखा जाए तो सूर्या ने इस सीरीज में 12 छ्क्के और 11 चौके लगाए और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

3. उमरान मलिक: तेज गेंदबाज उमरान मलिक के लिए यह सीरीज काफी शानदार रहा. उमरान मलिक ने तीन मैचों में महज 15.14 के एवरेज से सात विकेट चटकाए. इस दौरान उमरान मलिक ने अपने पेस और बाउंस से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को खूब परेशान किया. उमरान मलिक इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

4. शिवम मावी: तेज गेंदबाज शिवम मावी ने इस सीरीज के जरिए ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. मुंबई में खेले गए पहले मुकाबले में शिवम मावी ने चार विकेट चटकाकर ड्रीम डेब्यू किया था. हालांकि शिवम मावी अगले दो मैचों में विकेट नहीं ले पाए. मावी बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम हैं. दूसरे टी20 मैच में उन्होंने कुछ शानदार शॉट्स लगाकर इस बात को साबित किया.

5. हार्दिक पंड्या: कप्तान हार्दिक पंड्या भी इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार परफॉर्मर रहे. हार्दिक ने तीन विकेट लेने के अलावा बल्ले से महज 45 रन ही बनाए, लेकिन उनकी कप्तानी शानदार रही और कुछ रोचक फैसले देखने को मिले. उदाहरण के लिए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने अक्षर पटेल से आखिरी ओवर करवाया, वहीं तीसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. हार्दिक की कप्तानी में यह लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीत रही. हार्दिक ने आयरलैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम को जीत दिलाई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement