
Ind vs SL T20 Series: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है. शुक्रवार को भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर टी20 फॉर्मेट में लगातार 10वीं जीत हासिल की. इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद अहम है.
हालांकि भारत अभी भी अपनी बल्लेबाजी क्रम में पर्याप्त संतुलन खोजने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनका गेंदबाजी सेट-अप धीरे-धीरे काफी शक्तिशाली बन रहा है. श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारत के गेंदबाजी आक्रमण की गहराई खुलकर सामने आई. भारत ने जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल की तिकड़ी को पहले टी20 मुकाबले में उतारा था. जहां बुमराह जैसे खिलाड़ी पहले ही अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं, वहीं हर्षल पटेल ने एक बार फिर डेथ में अपनी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.
अब भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है. जहीर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षर पटेल डेथ ओवरों में धारदार साबित हो सकते हैं. जहां जहीर ने तेज यॉर्कर फेंकने की काबिलियत के लिए बुमराह की सराहना की. वहीं विकेट लेने की क्षमता और मौजूद विविधताओं के लिए हर्षल की तारीफ की.
बुमराह-हर्षल की जोड़ी शानदार
जहीर ने क्रिकबज को बताया, 'बुमराह और हर्षल एक शानदार जोड़ी साबित होंगे. क्योंकि जब आप बुमराह के बारे में बात करते हैं, तो आप उस अजीब कोण और तेज यॉर्कर के बारे में बात करते हैं. इसके साथ ही, उनके पास धीमी गति से गेंदबाजी करने की शानदार विविधता है. जब आप हर्षल को देखें, तो उनकी सफलता की कहानी उन खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द रही है जो उनकी बॉल पर हमला करना चाहते हैं. जब बल्लेबाज हर्षल की गेंद पर कड़ा प्रहार करते हैं, तो वह अधिक सहज महसूस करता है और उनके विकेट लेने की संभावना अधिक होती है.'
डेथ ओवर्स में रहेंगे कारगर
जहीर ने आगे बताया, 'यह हर्षल के पक्ष में काम करेगा जब दूसरे छोर से बुमराह जैसे गेंदबाज बॉलिंग कर रहे होंगे. बल्लेबाज बुमराह की तुलना में हर्षल के खिलाफ अधिक मौके लेना चाहेंगे और यह हर्षल के पक्ष में काम करेगा. बुमराह बल्लेबाजों को आसानी रन नहीं बनाने देंगे, ऐसे में यह हर्षल को अपनी विविधताओं का उपयोग करने के लिए एक मनोवैज्ञानिक बढ़त देने वाला होगा. मुझे लगता है कि डेथ ओवरों में यह जोड़ी एक दूसरे की पूरक होगी.'
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 62 रनोंं के अंतर से जीता था. जहां बुमराह ने अपने तीन ओवर केवल 6 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए., वहीं हर्षल पटेल ने अपने दो ओवरों में केवल 10 रन लुटाए. दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टी20 मैच धर्मशाला में खेला जाना है.