
Phil Simmons on Virat Kohli: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. दौरे का आगाज आज (22 जुलाई) से होगा. दोनों टीमों के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा.
तीन वनडे की सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है. जबकि स्टार प्लेयर विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. कोहली और बुमराह को तो पांच टी20 की सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया.
इन बड़े खिलाड़ियों के बाहर रहने से वेस्टइंडीज क्रिकेट फैन्स के साथ खासतौर पर विंडीज टीम के कोच फिल सिमंस निराश हैं. फिल सिमंस ने कहा कि हम बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ मैच खेलना चाहते थे, मगर उनके टीम में नहीं होने से हम खासे निराश हैं.
अच्छा होता कि कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर होते: सिमंस
फिल सिमंस ने विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर कहा, 'वह लोग दौरे पर नहीं आए, इससे मैं बिल्कुल खुश नहीं हूं. क्योंकि आप बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ ही मैच खेलना पसंद करते हैं. यह हम सभी जानते हैं कि विराट के रिकॉर्ड ही खुद बता देते हैं कि वह एक ऑलटाइम बेस्ट प्लेयर हैं. इसलिए हां, मैं निराश हूं और अच्छा होता कि वो यहां होते. मुझे पूरा यकीन है कि सभी लोगों को यह सीरीज बेहद पसंद आएगी.'
78 इंटरनेशनल पारियों से कोई शतक नहीं लगा सके कोहली
कोहली ने पिछली 78 इंटरनेशनल पारियों से कोई शतक नहीं लगाया है. पिछले आईपीएल सीजन में भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 116 का ही रहा था. आईपीएल के बाद भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए इंग्लैंड दौरे पर कोहली का बेहद खराब समय रहा.
हर कोई हर समय अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता
कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट में 31 (11, 20) रन बनाए थे. इसके बाद दो टी20 मैचों में सिर्फ 12 (1, 11) रन बनाए. विराट ने इनके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली, जिसके दो मैचों में सिर्फ 33 (16, 17) रन बनाए. इस पर कोहली की जमकर आलोचना हो रही है.
इन आलोचनाओं पर फिल सिमंस ने कहा, 'आलोचनाएं तो हर जगह हैं. मुझे यकीन है कि लोग चाहते हैं कि कोहली हर टाइम अच्छा ही प्रदर्शन करें, लेकिन कोई भी व्यक्ति हर समय ऐसा नहीं कर सकता.'