Advertisement

IND vs WI, 2nd T20: न चाहते हुए भी टीम इंडिया को Playing XI में करना पड़ेगा बदलाव..! कौन लेगा जगह?

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में जीत दर्ज कर सीरीज में जीत के इरादे से उतरेगी. अब तक भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के 3 वनडे और 1 टी-20 मुकाबले में मात दी है.

Tam India (PTI) Tam India (PTI)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST
  • टीम इंडिया को करना पड़ेगा एक बदलाव
  • दीपक चहर दूसरे टी-20 में फिट नहीं

कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 कि बढ़त बनाई है. शुक्रवार शाम दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी. दूसरे टी-20 में जीत दर्ज कर भारतीय टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतर सकती है. 

Advertisement

दूसरे टी-20 से दीपक चहर बाहर

पहले टी-20 में कीरोन पोलार्ड का एक तेज शॉट रोकने की कोशिश में दीपक चाहर अपने दाहिने हाथ में चोट लगा बैठे. उस शॉट को रोकने के बाद वह दर्द में भी दिखाई दिए. दीपक चाहर की कलाई पर अभी भी सूजन बनी हुई है. जिसकी वजह से वह दूसरे टी-20 में खेल पाएंगे, यह तय नहीं है. उनकी जगह टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकती है.

वेंकटेश अय्यर भी पोलार्ड का एक शॉट रोकने की कोशिश में उनके दाहिने हाथ में भी चोट लग गई थी, लेकिन वह बाद में बल्लेबाजी के लिए आए और दूसरे टी-20 के लिए फिट हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने पहले टी-20 मुकाबले में सिक्स हिट कर जीत दर्ज की थी.

दीपक चाहर को छोड़ दें तो टीम इंडिया विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेगी. पहले टी-20 में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की थी, टीम इंडिया इस मुकाबले में भी दो लेग स्पिनर के साथ उतरेगी. वहीं, तेज गेंदबाजी का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के साथ शार्दुल ठाकुर संभालेंगे. 

Advertisement

बल्लेबाजी में रोहित शर्मा अपने साथ ईशान किशन को एक बार फिर से मौका दे सकते हैं. किशन पहले मुकाबले में संघर्ष करते नजर आए थे. वहीं, रोहित शर्मा ने पावरप्ले में टीम इंडिया के लिए 16 गेंदों में 38 रन ठोके थे. मध्यक्रम में विराट कोहली, ऋषभ पंत के साथ सूर्य कुमार और वेंकटेश अय्यर मोर्चा संभालेंगे. सूर्यकुमार यादव ने पहले टी-20 में 18 गेंदों में 34 रन बनाए थे.

संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement