Advertisement

Venkatesh Iyer, IND vs WI: वेंकटेश ने बैठकर 360 डिग्री पर जड़ा छक्का, फैन्स भी भौंचक्के रह गए

वेंकटेश अय्यर ने 19 बॉल पर 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वेंकटेश की यह पारी काफी अहम मौके पर आई थी. उन्होंने 5वें विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ 37 बॉल पर 91 रन की पार्टनरशिप की...

Venkatesh iyer (Twitter) Venkatesh iyer (Twitter)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST
  • इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20
  • वेंकटेश ने बनाए 19 बॉल पर 35 रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को हुए तीसरे टी20 में स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने तूफानी पारी खेली. उनकी यह लगातार तीसरी पारी मुश्किल समय में आई. इसी मैच में उन्होंने 19 बॉल पर ताबड़तोड़ 35 रन की पारी खेली. इसमें उन्होंने दो लंबे छक्के और 4 चौके जमाए.

अपनी इसी पारी में वेंकटेश ने एक ऐसा छक्का जड़ा, जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया. उन्होंने जमीन पर बैठकर 360 डिग्री पर पीछे की तरफ यह छक्का जड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस भी शॉट को काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

इस तरह वेंकटेश ने लगाया 360 डिग्री छक्का

वेंकटेश ने यह छक्का भारतीय पारी के 18वें ओवर में लगाया. ओवर तेज गेंदबाज जेसन होल्डर का था. ओवर की 5वीं बॉल फुल लेंथ पर आई थी. इस पर वेंकटेश अपना दांया पैर आगे लेकर आए और जमीन पर बैठकर बल्ले को गेंद के नीचे लाए, फिर बल्ले को घुमाते हुए गेंद को फाइन लेग ओर बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. 

वेंकटेश ने मुश्किल समय में मोर्चा संभाला

वेंकटेश की यह पारी काफी अहम मौके पर आई थी. एक समय टीम इंडिया ने 93 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. यहां से वेंकटेश अय्यर ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 37 बॉल पर 91 रन की पार्टनरशिप की.

वेंकटेश और सूर्या की पार्टनरशिप के बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 27 बॉल पर फिफ्टी जड़ी. सूर्या ने 31 बॉल में 65 और वेंकटेश अय्यर ने 19 बॉल पर 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement