
IND vs WI, First ODI: भारतीय टीम रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलने जा रही है. शिखर धवन, श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर्स के कोविड-19 के चलते बाहर होने के बाद भारतीय टीम को सही कॉम्बिनेशन की तलाश है. साथ ही फैंस की निगाहें इस ओर भी है कि स्पिन जोड़ी कुलचा को एकादश में शामिल किया जाता है या नहीं.
अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप और चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर बड़ी बात कही है. रोहित ने बताया कि दोनों को एक साथ खिलाने का विचार उनके दिमाग में चल रहा है. 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के सभी मुकाबले बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे.
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव अतीत में भारत के लिए शानदार परफॉर्मर रहे हैं और उन्होंने बहुत प्रभाव डाला है. अलग-अलग संयोजनों के कारण उन्हें छोड़ दिया गया था, लेकिन यह निश्चित रूप से मेरे दिमाग में है कि उन्हें एक साथ एकादश में शामिल करूं.'
कुलदीप यादव को मिलेगा पूरा सपोर्ट
हालांकि, रोहित ने स्वीकार किया कि कुलदीप अच्छी तरह से फिट हो जाएं क्योंकि वह बहुत लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और उन्हें अपनी लय वापस पाने के लिए काफी गेम टाइम की जरूरत है.
उन्होंने कहा, 'हम कुलदीप यादव को सेट होने का समय देना चाहते हैं. वह लंबे समय से नहीं खेले हैं. इसे सावधानी से हैंडल करना महत्वपूर्ण है. उन्हें अपनी लय वापस लाने के लिए काफी मैच खेलने होंगे.'
रोहित ने आगे बताया, 'कोविड के साथ क्या हो रहा है और यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा. कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं. सभी जानते हैं कि उन्हें कभी भी मौका मिल सकता है. हमने स्पष्ट कर दिया है कि किसी को भी कोई भी भूमिका निभानी पड़ सकती है.'
कुलदीप को जुलाई 2021 के बाद पहली बार सीमित ओवरों के लिए टीम में वापस बुलाया गया है. कुलदीप और चहल ने मिलकर 2017-19 के बीच मिडिल ओवर्स में भारत के लिए कहर बरपाया था. लेकिन 2019 विश्व कप के बाद से कुलदीप और चहल नियमित रूप से एक साथ नहीं खेले हैं. दोनों कलाई के स्पिनरों ने एक साथ 36 एकदिवसीय मैच खेले और 2017-21 के बीच 125 विकेट चटकाए.