Advertisement

Ravindra Jadeja, Ind vs WI Series: रवींद्र जडेजा की नजरें कपिल देव के रिकॉर्ड पर, मगर वेस्टइंडीज में हुई ये दिक्कत

ओपनर शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. पहला मैच 23 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में होगा...

Ravindra Jadeja (Twitter) Ravindra Jadeja (Twitter)
aajtak.in
  • पोर्ट ऑफ स्पेन,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरा
  • दोनों टीम के बीच वनडे, टी20 की सीरीज होगी

Ravindra Jadeja, India vs West Indies Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को शनिवार (23 जुलाई) से वनडे सीरीज का आगाज करना है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान और रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया.

ऐसे में अपनी इस खास सीरीज में जडेजा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. इस सीरीज में जडेजा के पास 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा. मगर सीरीज शुरू होने से पहले ही वेस्टइंडीज में जडेजा के साथ एक दिक्कत हो गई है.

Advertisement

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 43 विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है. जबकि जडेजा और पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले 41-41 विकेट के साथ उनके ठीक बाद में मौजूद हैं. ऐसे में यदि जडेजा इस सीरीज में 3 विकेट लेते हैं, तो वह कपिल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय

कपिल देव - 43 विकेट
रवींद्र जडेजा - 41 विकेट
अनिल कुंबले - 41 विकेट
मोहम्मद शमी - 37 विकेट
हरभजन सिंह - 33 विकेट

जडेजा को पूरी सीरीज से आराम मिल सकता है

मगर जडेजा को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. जडेजा को सीरीज से पहले ही घुटने में चोट लग गई है. ऐसे में पहले वनडे में उनका खेलना तय नहीं है. मैच से ठीक पहले जडेजा की उपलब्धता पर फैसला किया जाएगा, क्योंकि टीम प्रबंधन चोट के आकलन के बाद मेडिकल टीम से परामर्श कर रही है.

Advertisement

हो सकता है कि जडेजा को अब वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाए. अगर रवींद्र जडेजा बाहर होते हैं, तो इस रिकॉर्ड का इंतजार और बढ़ जाएगा. जडेजा की गैरमौजूदगी में भारत को युजवेंद्र चहल के साथ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल का प्लेइंग इलेवन में चयन करना होगा.

विंडीज दौरा: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज

पहला वनडे- 22 जुलाई
दूसरा वनडे- 24 जुलाई
तीसरा वनडे- 27 जुलाई

पहला टी-20- 29 जुलाई
दूसरा टी-20- 1 अगस्त
तीसरा टी-20- 2 अगस्त
चौथा टी-20- 6 अगस्त
पांचवां टी-20- 7 अगस्त

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement