Advertisement

Team India Corona Case, IND vs WI: कोरोना का शिकार हुए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी, कैसे तैयार होगी प्लेइंग-11?

कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरने के बाद वेस्टइंडीज सीरीज में वापसी कर रहे हैं. बतौर फुलटाइम सीमित ओवर्स कप्तान के रूप में रोहित की यह पहली सीरीज है.

Team India (getty) Team India (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST
  • WI के खिलाफ सीरीज से पहले भारत की मुश्किलें बढ़ीं
  • धवन समेत कुछ खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए

Team India Corona Case, IND vs WI: भारतीय और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज छह फरवरी से शुरू हो रही है. इहकी शुरुआत से पहले भारतीय टीम पर कोरोना वायरस की मार पड़ी है. ओपनर शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ समेत कुछ खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद यह सवाल उठना लाजिमी है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है. वैसे, भारत के लिए राहत की बात यह है कि घर में सीरीज खेली जानी है. ऐसे में कोरोना वायरस पॉजिटिव खिलाड़ियों के बैकअप के तौर पर दूसरे खिलाड़ियों को बीसीसीआई टीम में शामिल कर सकती है.

Advertisement

केएल राहुल करेंगे ओपनिंग! 

धवन और ऋतुराज गायकवाड़ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद केएल राहुल के रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने की संभावना है. केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी के साथ ही ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से एक अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे थे.

मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के भी पॉजिटिव होने की खबरें ‌आ रही हैं. ऐसी स्थिति में सूर्यकुमार यादव या वेंकटेश अय्यर प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.

क्लिक करें-  Team India Corona Case, Ind Vs Wi: शिखर धवन-ऋतुराज गायकवाड़ समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, वेस्टइंडीज़ सीरीज़ से पहले झटका

शाहरुख-साई किशोर होंगे स्क्वॉड में शामिल?

कोविड-19 मामलों एवं चोटों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने शाहरुख खान और स्पिनर आर. साई किशोर को स्टैंडबाय के तौर पर रखा है. अब खिलाड़ियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों खिलाड़ियों को‌ मुख्य स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. शाहरुख और साई किशोर ने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement

नई शुरुआत करेंगे रोहित

कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरने के बाद वेस्टइंडीज सीरीज में वापसी कर रहे हैं. बतौर फुलटाइम सीमित ओवर्स कप्तान के रूप में रोहित की यह पहली सीरीज है. रोहित को साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले ओडीआई कप्तान बनाया गया था. लेकिन वह हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए थे.


भारत बनाम वेस्टइंडीजसीरीज (शेड्यूल):

पहला वनडे - 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे - 9 फरवरी, अहमदाबाद
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद

पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कोलकाता
दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता
तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकाता

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया:

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement