Advertisement

IND vs WI, T20: टीम इंडिया ने लगाई जीत की सेंचुरी, PAK के रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को कोलकाता में हुए दूसरे टी-20 में हराकर एक नया मुकाम हासिल किया है. टीम इंडिया टी-20 फॉर्मेट में 100 मुकाबले जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है.

Team India (PTI) Team India (PTI)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST
  • टीम इंडिया ने पूरा किया जीत का शतक
  • जीता 100वां टी-20 मुकाबला

कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 रनों से करीबी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी-20 फॉर्मेट में अपना जीत का शतक भी पूरा कर लिया है. भारतीय टीम 100 इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले जीतने वाली दूसरी टीम बनी है. इससे पहले पाकिस्तान ने 100 इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बनी थी. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी कब्जा कर लिया है. 

Advertisement

155 मुकाबले, 100 जीत

आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी. टीम इंडिया को 100 जीत तक पहुंचने में 155 टी-20 मुकाबले लगे. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा टी-20 मुकाबले जीते. श्रीलंका के खिलीफ टीम इंडिया ने 22 मुकाबलों में 14 में जीत दर्ज की है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 23 मुकाबलों में 12 में जीत दर्ज की है 9 में हार का सामना करना पड़ा है. 

टी-20 में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

मैच- 155
जीत- 100 (2 सुपर ओवर, 1 बॉल आउट)
हार- 51
ड्रॉ- 4

 

पाकिस्तान ने अभी तक सबसे ज्यादा 189 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने 118 में जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 मुकाबलों में 7 में जीत दर्ज की है. जिसमैं से मुकाबला 2007 टी-20 विश्व कप में बॉल आउट नियम के तहत था. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मुकाबले सुपर ओवर में जीते हैं. ऐसे में टीम इंडिया ने 97 सीधे मुकाबलों के साथ 3 टाई मुकाबले भी अपने नाम किए हैं. 

Advertisement

ओवरऑल रिकॉर्ड टी-20 

पाकिस्तान: 189 में से 118 में जीत
भारत: 155 में से 100 में जीत
द. अफ्रीका: 147 में से 86 में जीत

टीम इंडिया का सबसे खराब रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ है, कीवी टीम के खिलाफ 20 मुकाबलों में 9 सीधे मुकाबलों में जीत दर्ज की और 9 में हार का सामना करना पड़ा है, साथी ही दो सुपर ओवर मुकाबले भी जीते हैं. टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में खेला था और इस मुकाबले को आखिरी ओवरों में 6 विकेट से जीत दर्ज कर इस फॉर्मेट में अपनी पहली जीत दर्ज की थी. इसी मुकाबले के बाद टीम इंडिया सीधा 2007 टी-20 विश्व कप में उतरी और विजेता बनी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement