Advertisement

Women's Cricket World Cup IND vs WI: ओपनर्स ने बढ़ा दी थी टेंशन, टीम इंडिया ने ऐसे पलट दिया WI के खिलाफ मैच

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराकर आगे आने वाले बड़े मुकाबलों के लिए बेहतर तैयारी कर ली है, साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाप स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का शतक आत्मविश्वास जरूर बढ़ाएगा.

India W vs West Indies W (Getty) India W vs West Indies W (Getty)
aajtak.in
  • हैमिल्टन,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया
  • 62 रनों के अंतर पर गिरे 10 विकेट
  • विंडीज ने की थी शानदार शुरुआत

न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में शानदार वापसी की है. वेस्टइंडीज को भारतीय टीम ने 155 रनों के बड़े अंतर से मात दी है. यह वेस्टइंडीज को इस टूर्नामेंट में मिली पहली हार है. विंडीज टीम के खिलाफ जीत के बाद अंकतालिका में भारतीय टीम पहले पायदान पर भी पहुंच गई है. भारतीय टीम के नाम 3 मुकाबलों में दो जीत और एक हार के साथ 4 अंकों की मदद से पहले पायदान पर पहुंच गई है. 

Advertisement

विंडीज ओपनर्स ने बढ़ाई भारत की चिंता

भारतीय टीम के 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की थी, जिसके बाद एक समय ऐसा लगा कि विंडीज आसानी से इस स्कोर तक पहुंच जाएगी. लेकिन बीच के ओवरों में स्नेह राणा और मेघना सिंह की गेंदबाजी ने विंडीज टीम पर दबाव बढ़ाया और भारतीय टीम को 155 रनों से बड़ी जीत मिली. डिएंड्रा डोटिन (62) और हायली मैथ्यूज (43) ने 12 ओवरों में ही 100 रन पूरे कर लिए थे. जिसके बाद स्नेह राणा ने डिएंड्रा डोटिन को मेघना सिंह के हाथो कैच करवाकर पवेलियन वापस भेजा. 

ओपनिंग के बाद लगातार खोए विकेट

जिसके बाग मेघना सिंह ने किसीया नाइट (5) और स्टेफनी टेलर का विकेट जल्दी निकालकर विंडीज टीम पर दबाव बढ़ा दिया. 20 ओवरों तक विंडीज की टीम अपने 4 विकेट खो चुकी थी और दबाव अब पूरी तरह वेस्टइंडीज के पाले में था. भारतीय गेंदबाजों ने जिसका फायदा उठाते हुए जल्दी विकेट निकालने शुरू कर दिए. वेस्टइंडीज की टीम भी लगातार बढ़ते दबाव और रनरेट की वजह से खराब शॉट खेलकर एक के बाद एक अपने विकेट खोती रही. 

Advertisement

वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाजी किस तरह बिखरी उसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि पहला विकेट 100 रन पर गिरा था और 162 पर पूरी टीम ही ऑलआउट हो गई.

मध्यक्रम मे एक भी बड़ी साझेदारी नहीं

आखिर में वेस्टइंडीज की टीम 162 रनों पर ही सिमट गई. पहले विकेट के बाद वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी साझेदारी पांचवें विकेट के लिए 13 रनों की रही. ओपनिंग बल्लेबाजों के अलावा कोई और बल्लेबाज विंडीज के लिए बड़ी साझेदारी नहीं कर पाया. स्नेह राणा की बीच के ओवरों में गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. स्नेह राणा ने 9 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट झटके. मेघना सिंह ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए.

हरमनप्रीत कौर का फॉर्म अच्छा संकेत

भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार खेल दिखाया, भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना (123) ने और हरमनप्रीत कौर (109) ने शतक जड़ा. स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर 29 ओवरों में 184 रनों की साझेदारी की. भारतीय टीम ने इन दो बल्लेबाजों की मदद से अपनी पारी 317 रनों पर खत्म ही. वेस्टइंडीज को इस विश्व कप में लगातार तीसरा मुकाबला जीतने के लिए 318 रनों का लक्ष्य मिला था. 

Advertisement

आगे आने वाले बड़े मुकाबलों से पहले स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का फॉर्म भारतीय टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ाएगा. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज और विश्व कप के मुकाबले में खराब बल्लेबाजी की वजह से ही हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को अगला मुकाबला 16 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ और 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement