Advertisement

IND vs ZIM ODI Series: एशिया कप के लिए नहीं मिला था इन खिलाड़ियों को नहीं मिला था भाव, अब जिम्बाब्वे के खिलाफ मचाई तबाही

टीम इंडिया ने हरारे में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 13 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे का 3-0 से सफाया कर दिया. इस सीरीज में कुछ भारतीय खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे. ये ऐसे प्लेयर्स हैं जिन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है.

शुभमन गिल और शिखर धवन शुभमन गिल और शिखर धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा समाप्त हो चुका है. सोमवार (22 अगस्त) को हरारे में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 13 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. अब टीम इंडिया का सारा ध्यान एशिया कप 2022 पर रहने जा रहा है.

Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले एशिया कप के लिहाज से खास महत्वपूर्ण नहीं थी. गौरतलब है कि एशिया कप टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाना है. वैसे इस सीरीज में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने बल्ले या गेंद से काफी शानदार प्रदर्शन किया. ये ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें 27 अगस्त से शुरू हो रही एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है.

शुभमन गिल- युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के फॉर्म को जिम्बाब्वे में भी बरकरार रखा. गिल ने तीन मैचों में 122.50 की औसत से सबसे ज्यादा 245 रन बनाए. इस दौरान गिल ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया. गिल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. गिल ने अबतक टी20 डेब्यू नहीं किया है.

शिखर धवन- अनुभवी ओपनर शिखर धवन इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. धवन ने तीन मुकाबलों में 77 के एवरेज से 154 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहे. एशिया कप के लिए धवन के नाम पर विचार नहीं किया गया था. देखा जाए तो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे धवन को टी20 इंटरनेशनल खेले हुए एक साल से ज्यादा हो चुके हैं.

Advertisement

संजू सैमसन- केरल के इस खिलाड़ी ने दूसरे वनडे में भारतीय टीम की जीत में अहम रोल अदा किया था. सैमसन ने उस मुकाबले में तूफानी बैटिंग करते हुए 39 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए थे. सैमसन को एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली थी. उनकी जगह दीपक हुड्डा/ दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है.

प्रसिद्ध कृष्णा- तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 मुकाबले खेलकर 4 विकेट चटकाए. इस दौरान कृष्णा का एवरेज 19.50 और इकोनॉमी रेट 5.50 का रहा है. पहले मुकाबले ने प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अहम रोल निभाया था.

इसके अलावा अक्षर पटेल और दीपक चाहर ने भी जिम्बाब्वे सीरीज में प्रभावित किया. अक्षर तीन मुकाबले में छह विकेट लिए और वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले प्लेयर रहे. वहीं चोट के बाद वापसी कर रहे दीपक चाहर ने दो मैच खेलकर पांच विकेट चटकाए. दीपक चाहर और अक्षर पटेल को बतौर स्टैंड बाय एशिया कप टीम में जगह मिली है.

भारत का पहला मैच पाकिस्तान से

एशिया कप इस महीने की 27 तारीख से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहा है और यह 11 सितंबर तक जारी रहेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में अपना पहला ही मैच 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement