Advertisement

Yashtika Bhatia: यास्तिका भाटिया ने 'धोनी स्टाइल' में किया अनुष्का संजीवनी को रन-आउट, हर कोई रह गया हैरान Video

भारतीय खिलाड़ी यास्तिका भाटिया ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए अनुष्का संजीवनी को चलता कर दिया. सोशल मीडिया पर इस रन-आउट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

IND SL Match IND SL Match
aajtak.in
  • पल्लेकेले (श्रीलंका),
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST
  • यास्तिका भाटिया के कीपिंग की हो रही तारीफ
  • धोनी के स्टाइल में किया बल्लेबाज को रन-आउट

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. मुकाबले में भारत की जीत से ज्यादा विकेटकीपर यास्तिका भाटिया की चर्चा हो रही है, जिन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी को अनोखे अंदाज में रन-आउट किया.

Advertisement

दीप्ति शर्मा के ओवर में हुआ यह वाकया

यह वाकया पारी के 23वें ओवर में देखने को मिला. दीप्ति शर्मा के उस ओवर में तीसरी गेंद को अनुष्का संजीवनी ने डिफेंस करने की कोशिश की. इस कोशिश में वह क्रीज से थोड़ी बाहर निकल गईं. गेंद बल्लेबाज के करीब ही गिरी थी जिसे यास्तिका भाटिया ने तुरंत उठाकर सीधे विकेट पर सटीक थ्रो कर दिया. यास्तिका ने रन आउट की अपील की जिसके बाद थर्ड अंपायर का सहारा लिया गया.

रीप्ले में अनुष्का क्रीज से बाहर पाई गईं, जब गेंद स्टंप पर लग रही थी. इस रन आउट को देखकर हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर यास्तिका की विकेटकीपिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विकेटकीपिंग से भी इसकी तुलना हो रही है.

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबला...

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 50 ओवरों में 173 रनों पर ही सिमट गई. एमा कंचना ने सबसे ज्यादा नाबाद 47 रनों की पारी खेली. वहीं निलाक्षी डी सिल्वा ने 32 और कप्तान चमारी अटापट्टू ने 27 रनों का योगदान दिया. खास बात यह रही कि श्रीलंका के तीन बैटर अपना खाता भी नहीं खोल सके.भारत की ओर से रेणुका सिंह ने शानदार बॉलिंग करते हुए चार विकेट चटकाए. वहीं मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.

जीत के लिए 174 रनों के टारगेट को भारत ने 25.4 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. स्मृति मंधाना ने महज 83 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं दूसरे ओपनर शेफाली वर्मा ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली. शेफाली ने 71 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement