Advertisement

Emerging Women's Asia Cup: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस दिन होगी भारत-PAK की भिड़ंत

इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. हॉन्गकॉन्ग में होने वाले इस टूर्नामेंट में 14 सदस्यीय टीम की कप्तानी श्वेता सहरावत करने जा रही हैं. इस टूर्नामेंट में सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर रहेंगी, जो 17 जून को होगा.

श्वेता सेहरावत श्वेता सेहरावत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

हॉन्गकॉन्ग में 12 जून से खेले जाने वाले इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 14 सदस्यीय टीम की कप्तानी श्वेता सहरावत करने जा रही हैं. इस टूर्नामेंट में भारत-ए टीम अपना पहला मुकाबला 13 जून को मेजबान हॉन्गकॉन्ग से खेलेगी. इस टूर्नामेंट में सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर रहेंगी, जो 17 जून को होगा.

Advertisement

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा , 'अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने शुक्रवार को आगामी एसीसी इमर्जिग महिला एशिया कप के लिये भारत ए टीम का चयन किया है.'

इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो समूहों में बांटा गया गया है. ग्रुप-ए में भारत को हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड-ए, पाकिस्तान-ए के साथ रखा गया है, जबकि बांग्लादेश-ए, श्रीलंका-ए , मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात ग्रुप-बी में हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 जून को खेला जाएगा.

भारत-ए टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने इस साल जनवरी में आईसीसी अंडर-19 वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. उस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी शेफाली वर्मा ने की थी, जबकि श्वेता के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले थे. श्वेता सेहरावत ने सात मुकाबलों में 99 की अद्भुत औसत और तीन अर्धशतकों की मदद से 297 रन बनाए.

Advertisement

भारत-ए (इमर्जिंग टीम): श्वेता सहरावत ( कप्तान ), सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, ममता मडीवाला, टिटास साधू, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा.

मुख्य कोच: नूशिन अल खादीर

भारत-ए का कार्यक्रम:
12 जून बनाम हॉन्गकॉन्ग
15 जून बनाम थाईलैंड-ए
17 जून बनाम पाकिस्तान-ए

भारत ने सिर्फ एक बार जीता है खिताब

इमर्जिंग वूमेन्स एशिया कप का यह पांचवां संस्करण होने जा रहा है. सबसे पहली बार 2013 में सिंगापुर में इसका आयोजन हुआ था, जिसमें भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर विजेता बनी थी. फिर 2017 और 2018 के टूर्नामेंट में श्रीलंका ने जीत हासिल की. आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2019 में बांग्लादेश में हुआ था, जिसे पाकिस्तान ने अपने नाम किया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement