Advertisement

IND-A vs AUS-A Highlights: ध्रुव जुरेल की मेहनत पर फिरा पानी... ऑस्ट्रेलिया से फिर हारी भारतीय टीम, हुआ सूपड़ा साफ

भारत-ए को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भी हार झेलनी पड़ी. मुकाबले में हार के बावजूद ध्रुव जुरेल ने अपने शानदार खेल से महफिल लूटी. जुरेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में चुने गए हैं.

ध्रुव जुरेल ध्रुव जुरेल
aajtak.in
  • मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया),
  • 09 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच अनफॉशियल टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. इस मुकाबले में भारत-ए को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में मेजबान टीम को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने खेल के तीसरे दिन (9 नवंबर) के आखिरी सेशन में हासिल कर लिया.  इस हार के चलते ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत-ए ने दो मैचों की सीरीज को 0-2 से गंवा दिया.

Advertisement

जुरेल ने दूसरी इनिंग्स में भी जड़ी फिफ्टी

भारत-ए को इससे पहले मैकाय में खेले गए पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. मुकाबले में हार के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपने शानदार प्रदर्शन से महफिल लूटी. ध्रुव जुरेल ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमा कर भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग-11 में जगह बनाने का भी मजबूत दावा पेश किया. बता दें कि जुरेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में चुने गए हैं.

मुकाबले में भारतीय टीम ने खेल के तीसरे दिन पांच विकेट पर 73 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. पहली पारी में 80 रन बनाने वाले जुरेल ने दूसरी पारी में 122 गेंदों पर 68 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. जुरेल ने आउट होने से पहले नीतीश कुमार रेड्डी (38) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 94 रन की पार्टनरशिप की. प्रसिद्ध कृष्णा (29) और तनुष कोटियन (44) ने भी अच्छी पारियां खेलकर भारत को दूसरी पारी में 229 रन तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए दूसरी पारी में ऑफ स्पिनर कोरी रोचिसिओली ने 74 रन देकर चार विकेट लिए. उन्हें ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर (3 विकेट) और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाथन मैकएंड्रू (3 विकेट) का भी अच्छा साथ मिला.

Advertisement

कृष्णा ने दिए शुरुआती झटके मगर...

ऑस्ट्रेलिया-ए के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के पहले ओवर में ही मार्कस हैरिस और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को लगातार गेंदों पर आउट करके भारत की उम्मीद जगाई. उन्होंने इस मैच में छह विकेट लेकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाने का दावा भी ठोका. इसके बाद मुकेश कुमार ने कप्तान नाथन मैकस्वीनी (25) को विकेट के पीछे कैच करा कर ऑस्ट्रेलिया-ए का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन कर दिया.

लेकिन सैम कोंटास एक छोर पर डटे रहे, उन्होंने 128 गेंद पर 73 रन की नाबाद पारी खेली. इस युवा बल्लेबाज ने वेबस्टर (नाबाद 46 रन) के साथ 96 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. ओलिवर डेविस ने भी 21 रन का योगदान दिया. बता दें कि भारत-ए ने अपनी पहली पारी में 161 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए और उसे 62 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली. इस मुकाबले में केएल राहुल भी भारतीय टीम का पार्ट थे, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनकर रहा. राहुल पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 10 रन बना सके.

मैच का संक्षिप्त स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया-ए: पहली पारी 223 रन, दूसरी पारी 169/4 रन
टारगेट: 168 रन
भारत-ए: पहली पारी 161 रन, दूसरी पारी 229 रन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement