
पाकिस्तानी टीम ने एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार (23 जुलाई) को खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान-ए ने भारत-ए को 128 रनों से हरा दिया है. मुकाबले में पाकिस्तान-ए ने 353 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा भारतीय टीम सफलतापूर्वक नहीं कर पाई. भारतीय टीम 40 ओवरों में ही 224 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान ने दूसरी बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है. वहीं भारत दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गया.
अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. अरशद इकबाल ने सुदर्शन को मोहम्मद हारिस के हाथों कैच आउट कराके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. सुदर्शन ने चार चौकों की मदद से 29 रन बनाए. भारत को इसके बाद निकिन जोस के रूप में दूसरा झटका लगा, जो सिर्फ 11 रन बना सके. जोस को मोहम्मद वसीम जूनियर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
80 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद अभिषेक शर्मा और कप्तान यश ढुल ने मिलकर 52 रनों की साझेदारी की. अभिषेक ने 51 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा. अभिषेक शर्मा को सूफियान मुकीम ने तैयब ताहिर के हाथों कैच आउट कराया. अभिषेक के बाद भारत ने निशांत सिंधू, यश ढुल और ध्रुव जुरेल के विकेट कम अंतराल में गंवा दिए. ढुल ने चार चौकों की मदद से 39, सिंधू ने 10 और जुरेल ने 9 रनों का योगदान दिया.
छह विकेट गिरने के बाद भारत के लिए जीतना मुश्किल था. बाकी के बल्लेबाज भी जल्द ही पवेलियन लौट गए और पाकिस्तान ने खिताब अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान की ओर से सूफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं मेहरान मुमताज, अरशद इकबाल और मोहम्मद वसीम जूनियर को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं.
तैयब के शतक से पाकिस्तान ने बनाए 352 रन
बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम ने जबरदस्त शुरुआत की. ओपनर सैम अयूब (59) और साहिबजादा फरहान (65) ने मिलकर 121 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. मगर भारतीय टीम ने यहां से वापसी की और पाकिस्तान टीम को लगातार विकेट झटकते हुए 187 रनों पर 5 विकेट कर दिए थे.
इसके बाद तैयब ताहिर ने मोर्चा संभाला और मुबासिर खान के साथ मिलकर 126 रनों की पार्टनरशिप कर पाकिस्तान टीम को 300 के पार पहुंचाया.फिर पुछल्ले बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर टीम को 352 तक पहुंचा दिया. तैयब ताहिर ने 71 गेंदों पर 108 रन जड़े. उस दौरान ताहिर ने 4 छक्के और 12 चौके जमाए. ओपनर साहिबजादा फरहान ने 65 और सैम अयूब ने 59 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम के लिए राजवर्धन हैंगरगेकर और रियान पराग ने 2-2 विकेट झटके.
पाकिस्तान ने दूसरी बार जीता खिताब
ACC मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का यह पांचवां सीजन है. पहला सीजन 2013 में सिंगापुर की मेजबानी में हुआ था, तब भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ही खिताब जीता था. उसके बाद लगातार दो सीजन (2017, 2018) में श्रीलंकाई टीम चैम्पियन बनी. चौथा सीजन 2019 में बांग्लादेश की मेजबानी में हुआ था.
तब फाइनल में पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था. 2019 के बाद कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट नहीं हो सका था. अब पाकिस्तान ने दूसरी बार खिताब जीत लिया.