Advertisement

India-Pakistan in T20 World Cup: बारिश करेगी पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप से बाहर! टीम इंडिया को कितना खतरा? जानें मौसम का हाल

भारत और पाकिस्तान टीम के लिए आज का दिन बेहद खास है. दोनों टीमें पर्थ में अपना-अपना मैच खेलेंगी. पहले पाकिस्तान की टक्कर नीदरलैंड से होनी है. इसके बाद टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी या नहीं, आज तय होगा...

Rohit Sharma and Babar Azam (File Photo) Rohit Sharma and Babar Azam (File Photo)
aajtak.in
  • पर्थ,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

India-Pakistan in T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (30 अक्टूबर) का दिन पाकिस्तान टीम के लिए बेहद खास है. आज लगभग तय हो जाएगा पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेगी या नहीं.

दरअसल, सुपर-12 ग्रुप-2 में आज भारत और पाकिस्तान दोनों के ही मैच होने हैं. पहले पाकिस्तान टीम नीदरलैंड से भिड़ेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से होगा. इसके बाद इसी मैदान पर शाम 4.30 बजे से टीम इंडिया की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी.

Advertisement

पर्थ में मौसम और पाकिस्तान का सेमीफाइनल समीकरण दोनों गड़बड़

पर्थ में मौसम का हाल ठीक नहीं है. यहां बारिश की 51 प्रतिशत आशंका है. ऐसे में पाकिस्तान का मैच धुलने के चांस हैं, लेकिन टीम इंडिया का मुकाबला पूरा होने की संभावना भी है. यदि पाकिस्तान का मैच बारिश से धुलता है और रद्द होता है, तो ऐसे में इस टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन सा हो जाएगा.

बता दें कि पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं. पहले उसे भारत ने हराया. फिर जिम्बाब्वे ने पटक दिया. ऐसे में पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण गड़बड़ा गया है. पर्थ में मौसम का हाल जानने से पहले पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण जान लीजिए...

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का समीकरण इस तरह रहेगा

Advertisement
  • पाकिस्तान टीम को अब यही दुआ करनी होगी कि टीम इंडिया अपने बाकी बचे तीनों मैच जीत ले. इसके लिए भारत को अफ्रीका के साथ जिम्बाब्वे और बांग्लादेश को भी हराना होगा.
  • साथ ही पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि जिम्बाब्वे अपने बाकी बचे तीन में से दो मैच हार जाए. जिम्बाब्वे के अगले तीन मैच बांग्लादेश, नीदरलैंड और भारत के खिलाफ होने हैं. इनमें बांग्लादेश और नीदरलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे की जीत की ज्यादा उम्मीद है.
  • इन सबके अलावा पाकिस्तान टीम को भी अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. इन तीनों मुकाबलों में पाकिस्तान का सामना नीदरलैंड, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से होगा. यदि तीनों में से एक भी मैच रद्द होता है, तो पाकिस्तान टीम का बाहर होना तय माना जा सकता है.

पर्थ में रविवार को मौसम का पूर्वानुमान

अधिकतम तापमान: 18 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 7 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 55%
बादल छाए रहेंगे: 22%
हवाओं की गति रहेगी: 70 km/h

दोपहर में रहेगा बारिश का खतरा, पाकिस्तान टीम के लिए मुश्किल

पर्थ में रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 से 4 बजे के बीच बारिश की आशंका है, लेकिन भारत-अफ्रीका मैच शाम को 7 बजे (ऑस्ट्रेलियाई समय) से शुरू होना है. एक्वावेदर की मानें तो उस वक्त बारिश की आशंका नहीं है. हालांकि उमस रहने का अनुमान है.

Advertisement

टीम इंडिया ने अब तक दो मैच खेले, दोनों जीते

बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया है. अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. जबकि दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रनों से हराया. अब भारतीय टीम को सेमीफाइनल के लिए सुपर-12 स्टेज में तीन मैच और खेलना है.

मैच के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रिली रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वायने पर्नेल/मार्को जानसेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement