
India-Pakistan in T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (30 अक्टूबर) का दिन पाकिस्तान टीम के लिए बेहद खास है. आज लगभग तय हो जाएगा पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेगी या नहीं.
दरअसल, सुपर-12 ग्रुप-2 में आज भारत और पाकिस्तान दोनों के ही मैच होने हैं. पहले पाकिस्तान टीम नीदरलैंड से भिड़ेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से होगा. इसके बाद इसी मैदान पर शाम 4.30 बजे से टीम इंडिया की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी.
पर्थ में मौसम और पाकिस्तान का सेमीफाइनल समीकरण दोनों गड़बड़
पर्थ में मौसम का हाल ठीक नहीं है. यहां बारिश की 51 प्रतिशत आशंका है. ऐसे में पाकिस्तान का मैच धुलने के चांस हैं, लेकिन टीम इंडिया का मुकाबला पूरा होने की संभावना भी है. यदि पाकिस्तान का मैच बारिश से धुलता है और रद्द होता है, तो ऐसे में इस टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन सा हो जाएगा.
बता दें कि पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं. पहले उसे भारत ने हराया. फिर जिम्बाब्वे ने पटक दिया. ऐसे में पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण गड़बड़ा गया है. पर्थ में मौसम का हाल जानने से पहले पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण जान लीजिए...
पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का समीकरण इस तरह रहेगा
पर्थ में रविवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 18 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 7 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 55%
बादल छाए रहेंगे: 22%
हवाओं की गति रहेगी: 70 km/h
दोपहर में रहेगा बारिश का खतरा, पाकिस्तान टीम के लिए मुश्किल
पर्थ में रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 से 4 बजे के बीच बारिश की आशंका है, लेकिन भारत-अफ्रीका मैच शाम को 7 बजे (ऑस्ट्रेलियाई समय) से शुरू होना है. एक्वावेदर की मानें तो उस वक्त बारिश की आशंका नहीं है. हालांकि उमस रहने का अनुमान है.
टीम इंडिया ने अब तक दो मैच खेले, दोनों जीते
बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया है. अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. जबकि दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रनों से हराया. अब भारतीय टीम को सेमीफाइनल के लिए सुपर-12 स्टेज में तीन मैच और खेलना है.
मैच के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रिली रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वायने पर्नेल/मार्को जानसेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा.