
India vs Pakistan T20 World Cup 2022: दिवाली का त्योहार और उससे एक दिन पहले भारत-पाकिस्तान के बीच मैच, यानी क्रिकेट फैन्स को अब इस वीकेंड काफी रोमांच देखने को मिलेगी. भारतीय टीम पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर फैन्स को डबल खुशी देना चाहेगी. इस महामुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें तैयार हैं.
इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जा रहा है. सभी टीमों ने अपने प्रैक्टिस मैच खेल लिए हैं और क्वालिफाइंग राउंड भी खत्म हो गया है. अब 22 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का आगाज होना है. भारत और पाकिस्तान की टीमें अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलेंगी.
भारत-पाकिस्तान ने खेले वॉर्म-अप मैच
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने अपने दो अनऑफिशियल और दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेले थे. जबकि पाकिस्तान को दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच ही खेलना था. इंडिया और पाकिस्तान के 1-1 ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच बारिश के कारण नहीं हो सके थे. जबकि एक मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक तरीके से हराया था. वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
इन ऑफिशियल वॉर्म-अप मैचों में दोनों ही टीमों को अपनी ताकत और कमजोरी आंकने का मौका मिला. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई परिस्थिति में ढलने का भी मौका मिला. मगर अब फैन्स यह जानने को आतुर हैं कि आखिर वॉर्म-अप मैच में भारत-पाकिस्तान को मिला क्या है? साथ ही सुपर-12 में इन मैचों का कितना फायदा मिलेगा?
डेथ ओवर्स, खासकर 19वें ओवर का ऑप्शन मिला
स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया के लिए डेथ ओवर्स में कसी हुई गेंदबाजी करने की चुनौती बनी हुई थी. खासकर टारगेट बचाने की कोशिश में 19वां ओवर काफी निर्णायक साबित हो रहा था. इसमें पिछले कुछ मैचों में जीते हुए मैच भी भारतीय टीम हार रही थी. अनुभवी भुवनेश्वर कुमार भी इस 19वें ओवर में सफल साबित नहीं हो रहे थे.
मगर वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 ओवरों में 15 रन बचाने की चुनौती थी. तब हर्षल पटेल को 19वां ओवर दिया गया. इसमें उन्होंने दो विकेट भी निकलवाए और रन भी सिर्फ 5 ही दिए थे. इसका काफी असर पड़ा. फिर 20वां ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी ने 4 विकेट निकलवाए और 6 रन से यह मैच भारतीय टीम ने जीत लिया था. अब सुपर-12 में पाकिस्तान समेत बाकी टीमों के खिलाफ भी कप्तान रोहित शर्मा के दिमाग में बॉलिंग कॉम्बिनेशन काफी हद तक क्लियर हुआ होगा.
पाकिस्तान को मिला बाबर-रिजवान का ओपनिंग ऑप्शन
पाकिस्तान टीम ने अपना वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट से गंवाया था. इस मैच में बाबर आजम की जगह शादाब खान ने कप्तानी की थी. साथ ही हैदर अली और शान मसूद ने मैच में ओपनिंग की. जबकि पाकिस्तान के लिए बाबर और मोहम्मद रिजवान ही ओपनिंग करते आए हैं. इस बार पाकिस्तान टीम ने कुछ नया आजमाया और सफल भी हुए. मसूद और शादाब ने 29 बॉल पर 49 रनों की तेजतर्रार ओपनिंग पार्टनरशिप की.
मगर दोनों के आउट होते ही एक बार फिर मिडिल ऑर्डर बिखर गया और पाकिस्तान टीम 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी थी. आसिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज और कप्तानी कर रहे खुद शादाब खान भी नहीं चल सके थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को यह ऑप्शन मिला है कि शान मसूद और हैदर अली से ओपनिंग करा सकते हैं. जबकि फॉर्म में चल रहे बाबर और रिजवान मिडिल ऑर्डर संभाल सकते हैं.
वॉर्म-अप मैच में बाबर और रिजवान ने बल्लेबाजी नहीं की थी. जबकि गेंदबाजी में भी पाकिस्तानी बॉलर फुस्स नजर आए. शाहीन शाह आफरीदी हों या नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन कोई भी नहीं चल सका. मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद नवाज और खुद शादाब खान भी असफल हुए थे. ऐसे में सुपर-12 में पाकिस्तान को गेंदबाजी पर जरूर ध्यान देना होगा.