Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर मैक्सवेल ने सहवाग-जडेजा की नकल उतारी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एशेज क्रिकेट गेम जारी करने की घोषणा की है. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ग्लेन मैक्सवेल अपने कई शॉट्स दिखाए हैं.

मैक्लवेल मैक्लवेल
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

इधर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है, उधर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एशेज क्रिकेट गेम जारी करने की घोषणा की है. यह आधिकारिक गेम नवंबर में रिलीज किया जाएगा. गेम के वीडियो में विभिन्न क्रिकेटर्स के प्लेइंग स्टाइल पर फोकस किया गया है. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ग्लेन मैक्सवेल ने अपने कई शॉट्स दिखाए हैं. जिसमें कवर ड्राइव, हुक, पुल के अलावा उनका मशहूर रिवर्स स्वीप भी शामिल है. वीडियो के लिए रिकॉर्डिंग के बाद उन्होंने कैमरे के आगे अपने कुछ टीममेट्स की नकल भी उतारी है.

Advertisement

मैक्सवेल ने सबसे पहले 26 साल के पीटर हैंड्सकॉम्ब के बैटिंग स्टाइल की नकल की. यहां तक कि उन्होंने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ के डेफेंस और उनके पुल शॉट्स को भी फॉलो किया. इस दौरान स्टूडिओ में मौजूद लोगों ने मैक्सवेल के लहजे की काफी तारीफ की.

मजे के बात तो यह है कि मैक्सवेल से तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग, रवींद्र जडेजा सहित कई क्रिकेट सितारों की नकल करने के लिए कहा गया.

मैक्सवेल ने दिलशान के 'दिलस्कूप', जयसूर्या के प्वाइंट के ऊपर से फ्लिक, लारा के पुल, सहवाग के कवर ड्राइव और जडेजा की प्रसिद्ध 'तलवारबाजी', जिसे वह मैदान अक्सर दिखाते हैं, की बखूबी नकल उतारी. गौरतलब है कि जडेजा अर्धशतक या शतक बनाने के बाद तलवारबाजी करते हुए जश्न मनाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement