Advertisement

कोलकाता वनडे: टीम इंडिया की ओर से 300वें वनडे में उतरे धोनी

धोनी की वनडे संख्या- 303 है, ऐसा इसलिए क्योंकि धोनी ने 2007 में तीन वनडे एशिया इलेवन की ओर से खेल थे. उन तीन मैचों को भी धोनी के वनडे करियर में जोड़ा गया है.

धोनी धोनी
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे महेंद्र सिंह धोनी के लिए बल्लेबाजी (5 रन) में खास नहीं रहा. हालांकि ईडन गार्डन्स पर उतरते ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. दरअसल, धोनी टीम इंडिया की ओर से अपने 300वें वनडे में खेलने उतरे.

धोनी के करियर के ओवरऑल वनडे की बात करें, तो धोनी की कुल वनडे संख्या- 303 हो चुकी है. ऐसा इसलिए क्योंकि धोनी ने 2007 में तीन वनडे एशिया इलेवन की ओर से खेल थे. उन 3 मैचों को भी धोनी के वनडे करियर में जोड़ा गया है.

Advertisement

इस लिहाज से धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 31 अगस्त को ही अपने वनडे करियर का 300वां मैच पूरा कर लिया था. तब मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को न सिर्फ स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया, बल्कि उन्होंने जो कुछ भी कहा, इससे उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए.

विराट ने मैदान नें सारे खिलाड़ियों के बीच धोनी को मोमेंट प्रेजेंट करते हुए कहा था- हममें से 90 प्रतिशत खिलाड़ियों ने आपके कप्तान रहते अपना करियर शुरू किया. आप हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे.

धोनी को शिखर धवन ने बधाई दी है.

धोनी 300 वनडे खेलने वाले क्रिकेटर्स के क्लब में शामिल होने वाले छठे भारतीय बन चुके हैं

सचिन तेंदुलकर (1989-2012) 463 वनडे

राहुल द्रविड़ (1996-2011) 344 वनडे

अजहरुद्दीन (1985-2000) 334 वनडे

Advertisement

सौरव गांगुली (1992-2007)311 वनडे

युवराज सिंह (2000-2017) 304 वनडे

एमएस धोनी (2004-2017)303 वनडे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement