Advertisement

चहल बोले- आक्रामक कप्तान ने मुझे और अधिक आक्रामक बना दिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में चहल ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए.

चेन्नई वनडे में चहल को विकेट की बधाई देते विराट चेन्नई वनडे में चहल को विकेट की बधाई देते विराट
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल का मानना है कि विराट कोहली जैसे आक्रामक कप्तान ने उन्हें और अधिक आक्रामक बना दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में जीत के बाद चहल ने कहा, 'अधिकांश कलाई के स्पिनर आक्रामक होते हैं, लेकिन जब आपका कप्तान इतना आक्रामक हो, तो आपको अधिक आक्रमण करने की स्वतंत्रता मिलती है.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन कभी-कभी हमें भी पीछे हटना पड़ता है और आपको अपनी योजना बदलनी पड़ती है.' पहले वनडे में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले चहल ने कहा कि दूसरे छोर पर बाएं हाथ वाले कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की मौजूदगी से उनके लिए चीजें आसान हो गईं. जब दोनों एक साथ गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने मैच के हालात के अनुसार योजना बनाई.

Advertisement

चहल ने कहा, 'हम स्थिति के अनुसार काम करते हैं और हम दोनों आक्रमण करने वाले गेंदबाज हैं, इसलिए विकेट हासिल करने की कोशिश करते हैं. मैच के हालात के अनुसार हम चीजों को देखते हैं. अगर वह पहले गेंदबाजी करता है, तो मैं उसे बताता हूं कि कहां से गेंद स्पिन हो रही है और हम कैसे बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement