Advertisement

'भारत की B-C टीम भी पाकिस्तान को रौंद देगी', गावस्कर के बयान पर भड़का दिग्गज, कहा- ये सब बकवास... इस शख्स को कहा जोकर

पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने सुनील गावस्कर के उस दावे पर निशाना साधा कि भारत की B या C टीम पाकिस्तान को हरा सकती है. वहीं उन्होंने आक‍िब जावेद को जोकर कहा है.

Jason gillespie angry on Sunil gavaskar Jason gillespie angry on Sunil gavaskar
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी की मेजबान देश पाकिस्तान का सफर टूर्नामेंट में चंद दिनों के अंदर खत्म हो गया. इसके बाद से पाकिस्तान टीम को अपने ही द‍िग्गजों से आलोचना सहनी पड़ रही है. आईसीसी टूर्नामेंटों में सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान का प्रदर्शन दोयम दर्जे का रहा है. इसके बावजूद पाकिस्तानी टीम के पूर्व हेड कोच जेसन गिलेस्पी का मानना ​​है कि अगर सही खिलाड़ियों को चुना जाए और उनका सपोर्ट  किया जाए तो वे किसी भी टीम को हराने में सक्षम हैं. 

Advertisement

वहीं जेसन गिलेस्पी ने भारत vs पाकिस्तान मैचों में कंपटीशन की कमी पर महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर के कमेंट्स पर न‍िराशा व्यक्त की है. गावस्कर ने हाल ही में दावा किया था कि दुबई में आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम की हार के बाद दूसरी या तीसरी श्रेणी की भारतीय टीम पाकिस्तान की मौजूदा वन-डे टीम के लिए खतरा बन सकती है. 

गिलेस्पी ने पाकिस्तान पत्रकार साज सादिक द्वारा शेयर वीडियो में कहा- मैं इस बयानबाजी से सहमत नहीं हूं. मैंने सुनील गावस्कर के कुछ कमेंट्स देखे, इसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय की बी टीम या भारतीय की सी टीम पाकिस्तान की टीम टीम को हराएगी. यह बकवास है, पूरी तरह से बकवास है. अगर पाकिस्तान सही खिलाड़ियों को चुनता है और उन्हें चमकने, सीखने और अपने खेल को डेवलप करने का समय देता है, तो वे किसी को भी हरा सकते हैं. मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं है. 

Advertisement

ग‍िलेस्पी ने कहा- पाकिस्तानी ख‍िलाड़ी प्रतिभावान हैं. आपको बस सही तरह की प्रतिभा चुननी है. आपको उनका समर्थन करना होगा और उनके साथ धैर्य रखना होगा. मेरी राय में पाकिस्तान क्रिकेट में धैर्यता की कमी है. 

जेसन ग‍िलेस्पी ने पाकिस्तानी टीम की कोच‍िंंग की ज‍िम्मेदारी संभाली थी.  

PCB को ग‍िलेस्पी ने दी नसीहत 
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा- यदि PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) एक बोर्ड के रूप में बदलाव चाहता है और सही र‍िजल्ट प्राप्त करना चाहता है, तो उन्हें सही लोगों और सही सेलेक्शन पैनल की आवश्यकता है, और खिलाड़ियों को अपना काम करने के लिए समय देना होगा. यदि आप एक नया कोच नियुक्त कर रहे हैं, तो उसे कुछ सार्थक करने का अवसर दें, उसे समय दें, नहीं तो र‍िजल्ट वही रहेंगे.    
गिलेस्पी ने पाकिस्तान के हेड कोच को 'जोकर' कहा
जेसन गिलेस्पी ने दिसंबर 2024 में रेड-बॉल फॉर्मेट में पाकिस्तान के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले 2024 में, गैरी कर्स्टन को यूएसए और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जल्दी बाहर होने के बाद व्हाइट-बॉल कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया था. हाल ही में पाकिस्तान के अंतरिम व्हाइट-बॉल कोच आकिब जावेद ने कोचिंग स्टाफ और एडम‍िन‍िस्ट्रेशन में निरंतरता की कमी को टीम के सभी फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन का एक प्रमुख कारण बताया था. 

Advertisement

उन्होंने कहा- हमने पिछले ढाई साल में 16 कोच और 26 सेलेक्शन बदले हैं. यदि आप दुनिया की किसी भी टीम के साथ ऐसा करते हैं, तो उनका प्रदर्शन एक जैसा ही होगा. जावेद के कमेंट पर र‍िएक्शन देते हुए गिलेस्पी ने सोशल मीडिया पर कहा- यह हास्यास्पद है. आकिब स्पष्ट रूप से पर्दे के पीछे से गैरी और मुझे कमतर आंक रहे थे, सभी फॉर्मेट में कोच बनने का अभियान चला रहे थे. वह एक जोकर हैं. जावेद को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा नए कोच की तलाश किए जाने तक अंतरिम मुख्य कोच के रूप में काम करते रहने को कहा गया था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement