Advertisement

कार्तिक बोले- मैं जिस हाल में हूं, मेरे लिए हर टूर्नामेंट जरूरी

कार्तिक भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से हैं, लेकिन टीम में जगह पक्की करने में सफल नहीं हो सके. उन्हें नियमित खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में ही खेलने का मौका मिलता है.

दिनेश कार्तिक दिनेश कार्तिक
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलंबो,
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को पता है कि एक टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करना उन्हें टीम से बाहर कर सकता है. लेकिन वह इस दबाव की स्थिति में शानदार प्रदर्शन के बूते भुनाना चाहते हैं. कार्तिक भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से हैं, लेकिन टीम में जगह पक्की करने में सफल नहीं हो सके. उन्हें नियमित खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में ही खेलने का मौका मिलता है.

Advertisement

बांग्लादेश से आज फाइनल, सबक सिखाएंगे टीम इंडिया के ये धुरंधर

दिनेश कार्तिक ने बांग्लदेश के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल से पहले कहा, ‘मैं जिस स्थिति में हूं, मेरे लिए हर टूर्नामेंट जरूरी है. एक टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद मुझे बाहर किया जा सकता है. इसलिए मेरे लिए यह जरूरी है कि हर टूर्नामेंट में अपने खेल के शीर्ष पर रहूं और जितना बेहतर प्रदर्शन संभव हो उतना करूं.’

कार्तिक ने कहा, ‘दबाव (खुद पर) है, लेकिन मैं जहां हूं, मुझे दबाव की स्थिति सें निपटने में सक्षम होना चाहिए. इससे पीछे हटने या बहाना बनाने की जगह मुझे इस मौके का फायदा उठाना चाहिए. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस टूर्नामेंट में खेल रहा हूं, वो यह टूर्नामेंट हो, आईपीएल या इंग्लैंड के साथ सीरीज हो, मेरे लिए हर मैच अहम है.’

Advertisement

इन बांग्लादेशी खिलाड़ियों को ICC ने सिखाया सबक, मैदान पर किया था हंगामा

भारतीय टीम को फाइनल जीतने का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन कार्तिक बांग्लादेश को कम नहीं आंक रहे रहे. उन्होंने कहा, ‘ एक टीम के तौर पर उन्हें संघर्ष करने के लिए जाना जाता है. वे पूरी कोशिश करते हैं. उनकी टीम को टेस्ट की मान्यता मिले ज्यादा समय नहीं हुआ है और उन्होंने खेल के हर प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है.’ उन्होंने कहा, ‘ बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया है, खासकर उपमहाद्वीप के हालात में.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement