
India vs Australia 2nd ODI Score: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर में आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (24 सितंबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. बारिश से बाधित इस मैच को भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम से 99 रनों से जीत लिया.
सीरीज का पहला मोहाली में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब दूसरा मुकाबला भी जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा.
भारत की तरफ से लगे 2 धांसू शतक
बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 399 रनों का बड़ा स्कोर बना डाला. टीम की तरफ से 2 शतक लगे. श्रेयस अय्यर ने 105 और शुभमन गिल ने 104 रनों की धांसू पारी खेली.
उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 72 रन बनाए. जबकि कप्तान केएल राहुल ने 52 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 2 विकेट लिए. इनके अलावा जोश हेजलवुड, सीन एबॉट और एडम जाम्पा ने 1-1 सफलता हासिल की.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्कोर
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का अब तक का यह सबसे बड़ा स्कोर है. टीम ने 5 विकेट गंवाकर 399 रन बनाए. इससे पहली भारतीय टीम ने नवंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर 283 रन बनाए थे. तब वो मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था.
बारिश ने दी दखल, ऑस्ट्रेलिया को मिला नया टारगेट
मैच जीतने और सीरीज बराबर करने के लिए कंगारू टीम के सामने 400 रनों का टारगेट था. इसके जवाब में टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उसने 9 रनों पर ही पारी के दूसरे ओवर में लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम 9 ओवर में 2 विकेट पर 56 रन ही बना सकी थी कि बारिश ने दखल दी और मैच को रोकना पड़ गया.
करीब एक घंटे बाद मैच फिर शुरू हुआ. तब बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार मैच में 17 ओवर कम कर दिए गए. यानी ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवरों में 317 रनों का टारगेट मिला. यहां से टीम पर लगातार दबाव बनता या और कंगारू टीम इससे निकल नहीं सकी.
इसके बाद पूरी कंगारू टीम 217 रनों पर ही ढेर हो गई और मैच के साथ सीरीज भी गंवा दी. टीम के लिए सीन एबॉट ने 54 और डेविड वॉर्नर ने 53 रन बनाए. भारत के लिए अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट झटके. कृष्णा को 2 सफलता मिली.
सूर्यकुमार ने तोड़ा विराट कोहली का ये रिकॉर्ड
इस वनडे मुकाबले में टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी जमकर गरजा और ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई. सूर्या ने 37 गेंदों पर 72 रनों क आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और इतने ही चौके जमाए. सूर्या ने 24 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी.
इस तरह वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज वनडे फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. सूर्या से पहले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था. अब यह रिकॉर्ड टूट गया. सूर्या ने पारी के 44वें ओवर में कैमरन ग्रीन की बॉल पर लगातार 4 छक्के भी जमाए. इस ओवर में कुल 26 रन निकाले.
मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन.