Advertisement

Ind Vs Hkg Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग को रौंद सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान से जंग लगभग पक्की

भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराकर एशिया कप के सुपर-4 में जगह बना ली है. टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर है और अब उसका अगला मुकाबला रविवार (4 सितंबर) को होगा. इस मैच में टीम इंडिया के लिए स्टार सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 68 रनों की पारी खेली.

Virat Kohli, Suryakumar Yadav (Getty) Virat Kohli, Suryakumar Yadav (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST

सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी (26 बॉल पर 68 रन) के दमपर भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को हराकर एशिया कप के सुपर-4 में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 का बड़ा स्कोर बनाया था, जवाब में हॉन्ग कॉन्ग इस टारगेट से काफी दूर ही रही. भारत ने इस मैच में 40 रनों से जीत दर्ज की है. 

इस जीत के साथ भारत की सुपर-4 में जगह पक्की हुई और वह सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है. अफगानिस्तान पहले ही यहां पहुंच गई है, ऐसे में अब तय है कि भारतीय टीम अपनी ग्रुप में नंबर-1 पर रहेगी.

अब हर किसी की नज़र 2 सितंबर को पाकिस्तान-हॉन्ग कॉन्ग के मैच पर होगी, क्योंकि पाकिस्तान अगर वहां जीतती है तब वह भी सुपर-4 में पहुंच जाएगी. ऐसे में 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला तय माना जाएगा. शेड्यूल के अनुसार, 4 सितंबर को ग्रुप-ए में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों का मैच होगा. 

Advertisement

भारत- 192/2
हॉन्ग कॉन्ग- 152/5

बाबर हयात ने बनाए सबसे ज्यादा रन

हॉन्ग कॉन्ग की टीम 20 ओवर में 152 रन ही बना पाई और उसने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. भारत की तरफ से भुवनेश्वर, आवेश, रवींद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया. जबकि रवींद्र जडेजा ने एक रनआउट भी किया. अगर हॉन्ग कॉन्ग की बात करें तो बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, जबकि किंचित सिंह ने 30 रन बनाए. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. 

सूर्यकुमार ने की कमाल की बैटिंग

टीम इंडिया की इस मैच में धीमी शुरुआत हुई, कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल कोई कमाल करने में नाकाम रहे. रोहित शर्मा 13 बॉल में 21 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल ने 39 बॉल में 36 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए असली खुशखबरी तब आई जब विराट कोहली अपने रंग में लौटे. 

विराट कोहली ने 44 बॉल में 59 रनों की पारी खेली. एक ब्रेक के बाद वापसी करने वाले विराट कोहली को रंग में देखकर फैन्स भी काफी खुश हुए. हालांकि, इस पारी में टीम इंडिया के स्टार सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 26 बॉल में 68 रनों की पारी खेली और पूरा मैच ही पलट दिया.

Advertisement

जो भारतीय टीम धीमी बैटिंग से जूझ रही थी, सूर्यकुमार यादव ने वहां पूरी जान फूंक दी. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 6 चौके, 6 छक्के लगाए. इसी पारी के दमपर भारतीय टीम 20 ओवर में 192 रन बना पाई. 

रोहित शर्मा के नाम बड़ी उपलब्धि

रोहित शर्मा अब टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले दूसरे प्लेयर बन गए हैं. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मिली जीत के साथ ही उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा जीत महेंद्र सिंह धोनी के नाम हैं, उनके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का नंबर है.

एमएस धोनी: 72 मैच, 41 जीत
रोहित शर्मा: 37 मैच, 31 जीत
विराट कोहली: 50 मैच, 30 जीत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement