Advertisement

India vs New Zealand Semi Final 1st 2023: ले लिया 2019 का बदला... न्यूजीलैंड को रौंदा, अब तीसरे वर्ल्ड कप खिताब से एक कदम दूर भारतीय टीम

भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एंट्री कर ली है. विराट कोहली के 50वें शतक और मोहम्मद शमी के 7 विकेट की मदद से सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से रौंद दिया है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया...

मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल में लिए 7 विकेट. (Getty) मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल में लिए 7 विकेट. (Getty)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

India vs New Zealand Semi Final 1st 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है. टीम ने बुधवार (15 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेला, जिसमें 70 रनों से धांसू जीत दर्ज की.

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से 2019 मैनचेस्टर का बदला भी ले लिया है. दरअसल, तब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कीवी टीम के हाथों विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हार मिली थी. अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में उस हार का बदला लिया है.

Advertisement

वर्ल्ड कप खिताब से एक जीत दूर भारत

अब भारतीय टीम अपना तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. अब टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला खेला है. यह महामुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस फाइनल में भारत की टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका से होगा.

दरअसल, इस वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार (16 नवंबर) को खेला जाएगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. इस दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से ही भारत की फाइनल में टक्कर होगी.

कोहली और श्रेयस के तूफानी शतक से बना बड़ा स्कोर

इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला एकदम सटीक साबित हुआ. भारतीय बल्लेबाजों का जहां मन हुआ, वहां उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धुनाई की. भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 397 रनों का स्कोर बनाया.

Advertisement

विराट कोहली सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए. शुभमन गिल 80 और केएल राहुल 39 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली. कीवी टीम के लिए टिम साउदी ने 3 विकेट झटके.

शमी के सामने ढेर हुई कीवी टीम, 70 रन से गंवाया मैच

दूसरी ओर 398 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और 70 रनों से मैच गंवा दिया. कीवी के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटका.

इस तरह भारतीय टीम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

मैच में ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ( 80) ने 8.2 ओवर्स में 71 रन जोड़कर धमाकेदार शुरुआत दी थी. गिल भी अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन वो 79 के स्कोर पर र‍िटायर्ड हर्ट हो गए. हालांकि आखिरी ओवर्स में बैटिंग के लिए आए थे, लेकिन शतक नहीं बना सके. मैच में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट इत‍िहास का 50 शतक जड़ा.

Advertisement

इस तरह वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ख‍िलाड़ी बन गए और सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा. श्रेयस अय्यर ने भी तूफानी शतक जड़ा. इन सब पारियों के दम पर भारत ने किसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का सबसे बड़े स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 26 मार्च 2015 को भारत के ख‍िलाफ ही सेमीफाइनल में स‍िडनी में 328/7 (50) का स्कोर खड़ा किया था. 

मैच में भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की टीम: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement