Advertisement

ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पीटा

भारत ने ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है.

भारतीय टीम भारतीय टीम
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

भारत ने शुक्रवार को ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है. यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 282 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान की ओर से जमील ने (94) और निसार ने 62 रन बनाए.

Advertisement

283 रनों के टारगेट के जवाब में भारत ने 34 ओवर में 7 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान पर इस धमाकेदार जीत के साथ ही भारत अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया और अब पाकिस्तान को 7 से पीटकर पॉइंट्स टेबल में टॉप किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement