Advertisement

वर्ल्ड कप क्वालिफायर में भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान को रौंदा

कोलंबो में आईसीसी वुमंस वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में भारत ने पहले तो पाकिस्तान 67 रन पर ढेर कर दिया और उसके बाद तीन विकेट पर 70 रन बना शानदार जीत हासिल कर ली.

शिखा पांडे शिखा पांडे
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलंबो,
  • 19 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से रौंद डाला. कोलंबो में आईसीसी वुमंस वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में भारत ने पहले तो पाकिस्तान 67 रन पर ढेर किया और उसके बाद तीन विकेट पर 70 रन बना शानदार जीत हासिल कर ली. पांच विकेट लेने वाली एकता बिष्ट प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार नौवीं जीत है. भारतीय टीम ने पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्‍वालिफाई कर लिया है. वुमंस वर्ल्ड कप इसी साल जून में इंग्लैंड में खेला जाएगा.

Advertisement

 एकता ने पाक की आधी टीम लौटाई
एकता बिष्ट ने पाकिस्तान की टीम को लगातार झटके दिए. उनका गेंदबाजी विश्लेषण रहा -10-7-8-5. उधर, शिखा पांडे ने भी दमदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके. देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत ने 1-1 विकेट लिये.

दीप्ति -हरमनप्रीत ने बल्लेबाजी संभाली
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 23 रन पर दो शुरुआती विकेट गिरे. लेकिन दीप्ति शर्मा (29 नाबाद) और हरमनप्रीत कौर (24) ने टीम को जीत की राह पर डाल दी. और भारतीय महिलाओं ने 165 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.

सहवाग ने टीम को शाबाशी दी
- महिला टीम की इस सफलता पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया और टीम को शाबाशी दी.

- सहवाग ने लिखा, बधाई, अब तो आदत सी हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement