Advertisement

India U-19 Team in World Cup Final: 32 रन, 4 विकेट... फिर चली सचिन धास और उदय सहारन की आंधी, 9वीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है. उसने सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान अफ्रीका को ही 2 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम 9वीं बार फाइनल में पहुंची है.

उदय सहारन और सचिन धास. उदय सहारन और सचिन धास.
aajtak.in
  • बेनोनी,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

India beat South Africa, U-19 World Cup Final: साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है. उसने सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान अफ्रीका को ही 2 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम 9वीं बार फाइनल में पहुंची है.

यह सेमीफाइनल मंगलवार (6 फरवरी) को बेनोनी में खेला गया. मुकाबले में टॉस हारकर अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 245 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 32 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे.

Advertisement

सचिन और उदय ने मिलकर टीम को संभाला

मगर उसके बाद सचिन धास और कप्तान उदय सहारन ने पांचवें विकेट के लिए 187 गेंदों पर 171 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. बदकिस्मती से सचिन शतक पूरा नहीं कर सके. छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए सचिन ने 95 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली. 

इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 11 चौके जमाए. जबकि कप्तान सहारन ने 124 गेंदों पर 81 रनों की धांसू पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज ट्रिस्टन लूस और क्वेना मफाका ने 3-3 विकेट लिए.

अफ्रीकी टीम को 244 रनों पर इस तरह रोका

इससे पहले मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट पर 244 रन बनाए थे. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली. जबकि रिचर्ड सेलेत्स्वाने ने 64 रन बनाए. गेंदबाजी में भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज राज लिम्बानी ने 3 और स्पिन ऑलराउंडर मुशीर खान ने 2 विकेट झटके.

Advertisement

फाइनल में पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से होगी. यह दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच गुरुवार (8 फरवरी) को खेला जाएगा.

भारतीय टीम 9वीं बार फाइनल में पहुंची

बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं. जबकि 3 बार उसे फाइनल में हार मिली है. इस तरह भारतीय टीम अब 9वीं बार फाइनल में पहुंची है. जबकि दूसरी ओर साउथ अफ्रीका एक ही बार 2014 में चैम्पियन बना था. जबकि दो बार वो फाइनल में हारा है. अफ्रीकी टीम के पास चौथी बार फाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन उसने गंवा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement