Advertisement

India Vs West Indies 3rd T20 Score Update: तिलक वर्मा ने बनाए रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव की चली आंधी... ऐसे तिनकों की तरह बिखरी वेस्टइंडीज

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की. सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज अब भी 2-1 से आगे है. तीसरे मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा रहे. सूर्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी लगाई.

सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा (Getty) सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा (Getty)
aajtak.in
  • जॉर्जटाउन (गुयाना),
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

India Vs West Indies 3rd T20 Score Update: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने धांसू अंदाज में वापसी की है. सीरीज के शुरुआती दो मैच हारने के बाद तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. मगर अब भी सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है. 

Advertisement

इस मैच में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बल्ले से ऐसी आंधी चली, जिसमें वेस्टइंडीज टीम तिनकों की तरह बिखर गई. सूर्या और तिलक के सामने कैरेबियन गेंदबाजों को समझ ही नहीं आया कि किस तरह की गेंदबाजी की जाए. पूरी विंडीज टीम बिखरी नजर आई.

बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज ने 160 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में सूर्या ने 44 गेंदों पर 83 और तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर 17.5 ओवर में ही टीम को जीत दिलाई.

तिलक ने डेब्यू के बाद बनाए ये बड़े रिकॉर्ड

इस बारी के बदौलत तिलक वर्मा ने धांसू रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. तिलक ने इसी सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है. वो डेब्यू के बाद शुरुआती तीनों मैचों में लगातार 30 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement

इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार ने ही बनाया था. इसके अलावा तिलक वर्मा डेब्यू के बाद शुरुआती 3 टी20 मैचों की पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बन गए हैं. इस मामले में दीपक हुड्डा टॉप पर हैं, जिन्होंने 172 रन बनाए थे. उसके बाद तिलक और सूर्या ने बराबर 139 रन बनाए.

डेब्यू के बाद शुरुआती 3 टी20 मैचों में टॉप स्कोरर भारतीय

172 रन -  दीपक हुड्डा
139 रन  -  सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा
109 रन   -  गौतम गंभीर

सूर्यकुमार ने लगाया छक्कों का शतक

सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. साथ ओवरऑल 14वें खिलाड़ी बने हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर हैं. उन्होंने 182 छक्के जमाए हैं. उसके बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 173 छक्के जमाए हैं.

टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय

रोहित शर्मा   -   182
विराट कोहली - 117
सूर्यकुमार    - 101

भारतीय टीम ने इस तरह जीता तीसरा मैच

मैच में 160 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 17.5 ओवर में ही 164 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 10 चौके जमाए. जबकि तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी खेली. विंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2 और ओबेड मैकॉय ने 1 विकेट लिया.

Advertisement

मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 5 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए. विंडीज के लिए ओपनर ब्रेंडन किंग ने 42 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को 1-1 सफलता मिली.

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज टीम: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओबेड मैकॉय और अल्जारी जोसेफ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement