
IND vs WI 3rd T20: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 की सीरीज का आखिरी मैच काफी रोमांचक रहा. मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 100 रनों के अंदर ही 5 बड़े विकेट गंवा दिए थे. आखिर में भारतीय टीम ने तीसरा मैच 17 रनों से जीतकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
यहां तक तो ठीक था, लेकिन मैच का रोमांच पहली बॉल से ही शुरू हो गया था. वेस्टइंडीज की पहली पारी की शुरुआत काइल मेयर्स और शाई होप ने की थी. पहला ओवर दीपक चाहर ने किया. इस पहले ही ओवर में दो रिव्यू (DRS) आ गए थे. दोनों ही रिव्यू अंपायर के खिलाफ गए. पहला रिव्यू वेस्टइंडीज और दूसरा टीम इंडिया ने लिया.
पहला रिव्यू वेस्टइंडीज के पक्ष में
दरअसल, पहले ओवर की तीसरी बॉल पर दीपक चाहर ने मेयर्स के खिलाफ LBW की अपील की थी. इस पर फील्ड अंपायर अनंत पद्मनाभम ने आउट दिया, तो मेयर्स ने शाई होप से बात करके रिव्यू लिया. थर्ड अंपायर ने रिव्यू में पाया कि बॉल स्टम्प्स पर नहीं लग रही थी. ऐसे में थर्ड अंपायर ने फैसला बदलते हुए मेयर्स को जीवनदान दिया.
रोहित ने रिव्यू लिया तो विकेट मिला
पहले ही ओवर की पांचवीं बॉल पर मेयर्स ने शॉट खेलना चाहा, लेकिन बल्ले का बारीक किनारा लेकर बॉल विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में चली गई. ईशान ने खुशी मनाते हुए अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर अनंत पद्मनाभम ने आउट नहीं दिया. यहां से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाज दीपक और विकेटकीपर ईशान से बात करते हुए रिव्यू लिया. इसमें थर्ड अंपायर ने पाया कि बॉल बल्ले का किनारा लेकर गई थी. ऐसे में मेयर्स को आउट दिया गया.
टीम इंडिया ने तीसरा मैच 17 रनों से जीता
मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए थे. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 27 बॉल पर फिफ्टी जड़ी. सूर्या ने 31 बॉल में 65 और वेंकटेश अय्यर ने 19 बॉल पर 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी और यह मैच 17 रनों से गंवा दिया.